फुकरा अंदाज में वायरल हुआ अक्षय कुमार का लुक
अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सीतामढ़ी से उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे फुकरा अंदाज में फैंस से मिलते नजर आए हैं.

‘ओएमजी 2’ की सक्सेस के बाद अब अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इन दिनों वे उत्तर प्रदेश के सीतामढ़ी में शूटिंग में बिजी हैं. यहां से उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक अलग अंदाज में नजर आए हैं जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एएनआई ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अक्षय कुमार बाइक पर सवार हैं और उनके आस-पास पुलिसकर्मियों की फौज है. वीडियो में अक्षय बाइक चलाते हुए इन पुलिसकर्मियों को हेलो बोलते और उनसे हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले अक्षय कुमार बाइक चलाते हुए अपने फैंस से हाथ मिलाते हैं और फिर साइड में अपनी बाइक पार्क करके अपने उन फैंस से मिलते हैं जो बाउंड्री के उस पार खड़े उनका इंतजार कर रहे थे. वीडियो में अक्षय डेनिम के साथ व्हार्ट एंड ब्लू कलर की धारीदार शर्ट पहने, स्लीव्स फोल्ड किए, सन ग्लासेस लगाए फुकरा स्टाइल में नजर आ रहे हैं और अपने फैंस से हाथ मिला रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार ‘स्काई फोर्स’ नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसके अलावा अभी ‘खिलाड़ी’ एक्टर के पास ‘हाउसफुल 5’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं. अक्षय के पास फिलहाल फिल्मों की लंबी कतार है. उनके पास ‘सोरारई पोटरू’ का हिंदी रीमेक भी है जो फरवरी 2024 में रिलीज होने के लिए तैयार है. वे टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी नजर आएंगे. यह फिल्म भी अगले साल रिलीज की जाएगी.