राज्य

Raksha Bandhan 2023: प्रभू राम सहित तीनों भाइयों को बड़ी बहन ने बांधी थी राखी, जानें कौन थी शांता ? – Tv News India

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: रक्षाबंधन का दिन बहन भाई के विश्वास और भरोसे का दिन होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर उनकी लंबी दीर्घायु की कामना करती है. भाई बहन के हर परिस्थितियों में रक्षा करने का वचन देता है, लेकिन क्या आपको पता है कि भगवान राम के चारों भाइयों राम ,लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न को राखी किसने बांधी थी? ये सवाल आपके मन में जरूर चल रहा होगा. आखिर कौन थी राजा दशरथ की वह पुत्री, जिसने अपने चारों भाइयों को राखी बांधी थी.

दरअसल, धार्मिक शास्त्रों की माने तो राजा दशरथ की एक पुत्री भी थी. जिसको महारानी कौशल्या ने जन्म दिया था और जिसका नाम शांता था. धार्मिक ग्रंथ के मुताबिक रानी कौशल्या की बहन वर्षिनी के कोई संतान नहीं थी, जिसकी वजह से राजा दशरथ ने अपनी पुत्री को वर्षिनी को गोद दे दिया. कहा जाता है कि शांता ने ही अपने चारों भाई को रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बांधती थी. इतना ही नहीं इसके अलावा पूरे देश और दुनिया की बहुत सी ऐसी बहनें हैं, जो भगवान राम को अपना भाई मानती हैं और रक्षाबंधन के दिन राखी भी भेजती है.

चारों भाइयों को राखी बंधी थी
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं कि राजा दशरथ की एक पुत्री थी, जो भगवान राम से बड़ी थी और उनका नाम शांता था. इतना ही नहीं आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं कि रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन का शाश्वत संबंध होता है. हर परिस्थितियों में भाई-बहन की रक्षा करता है. बहन के विवाह में भी भाई का अहम रोल होता है. रक्षाबंधन की परंपरा आज से नहीं आदिकाल से चली आ रही है. इतना ही नहीं अयोध्या में विराजमान अस्थाई मंदिर में रामलला के लिए भी भक्त रक्षाबंधन के पर्व पर राखी भेेजते हैं और पुजारी उन्हें रामलला की कलाई में अर्पित करते हैं.

Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar pradesh news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button