Rakshabandhan 2023: यूपी के इस गांव में नहीं मनाया जाता रक्षाबंधन का त्योहार, चौंकाने वाला है ग्रामीणों का डर – Tv News India

हाइलाइट्स
संभल के गांव बेनीपुर चक के लोग रक्षाबंधन नहीं मनाते हैं
इस गांव के किसी भी घर में राखी नहीं बंधवाई या बांधी जाती
लोगों का कहना है कि राखी बंधवाने से जमीन जायदाद छीनने का डर
रिपोर्ट: सुनील कुमार
संभल. देश भर में इन दिनों रक्षाबंधन की धूम है. कहीं घेवर बिक रहा है तो बाजार में एक से एक राखियों बिक्री हो रही है. भाई-बहन के प्यार के पर्व पर यूपी सरकार ने भी प्रदेश की महिलाओं को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा का तोहफा दिया है. इससे ठीक उलट स़़ंभल के एक गांव में रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाता. यहां न कोई बहन भाई को राखी बांधती है और न भाई राखी बंधवाता है. जमीन-जायदाद छिन जाने के डर से इस गांव के लोग रक्षाबंधन नहीं मनाते. सैकड़ों साल पुरानी परंपरा पर लोग अब भी कायम हैं.
संभल के गांव बेनीपुर चक के लोग रक्षाबंधन नहीं मनाते हैं. इस गांव के किसी भी घर में राखी नहीं बंधवाई या बांधी जाती है. किसी दूसरे गांव शहर की लड़की जब शादी के बाद इस गांव में आ जाए तो वह भी अपने भाई को राखी बांधने नहीं जाती है. रक्षाबंधन मनाने के पीछे इस गांव में एक किवदंती है. गांव के लोगों के अनुसार उनके पूर्वज अलीगढ़ जनपद के एक गांव में रहते थे, जहां एक मुंहबोली बहन ने एक यादव समुदाय के युवक को राखी बांधी और राखी बंधाई के बदले पूरा गांव ले लिया. जिसके बाद सभी को गांव छोड़ना पड़ा और जंगल-जंगल घूमते हुए उन्होंने इस स्थान पर ठिकाना बनाया और यहीं बस गए जो वर्तमान समय में बेनीपुर चक कहलाता है.
गांव वालों क़ो डर सताता है कि कोई बहन फिर से राखी बांधने के बदले गांव, जमीन या जायदाद न मांग ले. इसलिए पूरे गांव के लोग राखी नहीं बंधवाते हैं. सैकड़ों साल पुरानी परंपरा इस गांव में अब भी कायम है. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्वजों द्वारा चली आ रही यह परंपरा आज भी कायम है. गांव की लड़कियां भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधती. इतना ही नहीं गांव में शादी के बाद आई बहुओं को भी रक्षा बंधन नहीं मनाने दिया जाता.
.
Tags: Raksha bandhan, Sambhal News
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 09:48 IST