उत्तर प्रदेश

Raksha Bandhan 2023: सबसे पहले इस देवता को बांधें राखी, जीवन की बाधाएं होंगी दूर – Tv News India

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र प्रेम का पर्व है. इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखियां बांधती हैं. इस दिन देवताओं को राखी बांधने का भी विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिन बहनों के भाई नहीं होते वो भी देवों को भाई मान कर राखी बांध सकती हैं. अलग-अलग लोग अलग-अलग देवताओं को राखी बांधती हैं. जानते हैं रक्षाबंधन पर सबसे पहले किस देवता को राखी बांधनी चाहिए.

काशी के विद्वान और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि सबसे पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश को राखी बांधने का विधान है. जिन बहनों के भाई हैं वो भी भगवान गणेश को राखी बांध सकती हैं, और जिनके भाई नहीं हैं वो भी भगवान गणेश को भाई मान रक्षाबंधन के दिन उन्हें रक्षासूत्र बांध सकती हैं.

मान्यता है कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता है. ऐसे में जो भी बहनें रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधती हैं भगवान गणेश उनके जीवन के सभी कष्ट, कलेश और विघ्न को हर लेते है. इतना ही नहीं, उनकी कृपा सदैव ऐसी बहनों पर बनी रहती है.

जानें राखी बांधने के नियम

इस दिन सुबह स्नान के बाद बहनों को भगवान गणेश के सुंदर सजाई हुई राखी की थाली चढ़ानी चाहिए. फिर उनके माथे पर कुमकुम लगा कर अक्षत लगाना चाहिए. इसके बाद, राखी बांध कर उनकी आरती उतारनी चाहिए और उन्हें लड्डू का भोग लगाना चाहिए. इस दौरान मन में उनसे जीवन भर खुद के रक्षा की मनोकामना करनी चाहिए. ऐसा करने से हमेशा उनका आशीर्वाद बहनों पर बना होता है.

(नोट: यह खबर ज्योतिषशास्त्र और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)

Tags: Banaras news, Local18, Raksha bandhan, Rakshabandhan festival, Religion 18, Up news in hindi, Varanasi news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button