BSF Constable Tradesman Exam: बीएसएफ ट्रेडमैन की होनी थी भर्ती, परीक्षा में फर्जीवाड़ा, अब आगे क्या ? – Tv News India

नई दिल्ली. BSF Constable Tradesman Exam: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ट्रेडमैन भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा का बड़ा मामला सामने आया है. आगरा के ताजगंज थाना पुलिस ने बीएसएफ में ट्रेडमैन पद की भर्ती परीक्षा से जुड़े मामले का खुलासा किया है. दरअसल, पुलिस ने ट्रेडमैन भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले सॉल्वर, अभ्यार्थी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सॉल्वर सुबह 9 से 11 बजे वाली पहली पाली में एक अभ्यर्थी का परीक्षा दे चुका था जबकि दूसरी पाली में परीक्षा देने दूसरे परीक्षा केंद्र जा रहा था. उसके पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि सर्विलांस टीम की सूचना पर ताजगंज पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है. ताजगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज क गई है. पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज राय ने बताया कि बीएसएफ ट्रेडमैन की परीक्षा में सॉल्वर के बैठने की सूचना मिली थी जिसके बाद सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया था. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिली कि ताजगंज क्षेत्र स्थित ज्ञान भारती इंटर कॉलेज में एक सॉल्वर परीक्षा देने आया है. हालांकि पुलिस दल के पहुंचने से पहले ही परीक्षा समाप्त हो चुकी थी.
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से फिरोजाबाद निवासी विकास कुमार, अजय कुमार और हरिओम को गिरफ्तार किया है. सॉल्वर विकास ने सुबह की पाली में हरिओम के बदले ऑनलाइन परीक्षा दी थी. दूसरी पाली में उसे तेहरा स्थित एक अन्य सेंटर पर राममोहन के बदले परीक्षा में शामिल होना था. राममोहन ने ही विकास को 50 हजार रुपये देने का लालच दिया था और फिलहाल वह फरार है.
ये भी पढ़ें-
Patna HC recruitment 2023: पटना हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट पदों पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी
DU admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में लेना चाहते हैं एडमिशन, स्पॉट राउंड में होना होगा शामिल, शेड्यूल जारी
अभ्यर्थी की रद्द होगी परीक्षा
सॉल्वर ने जिस अभ्यर्थी के बदले परीक्षा दी थी उसकी जानकारी परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी को दी गयी है ताकि उसकी परीक्षा रद्द कराई जा सके. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है
.
Tags: BSF, Govt Jobs, Job news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 08:39 IST