Fuel Surcharge on Electricity: UP वालों को जल्द लगेगा महंगी बिजली का झटका, जानें कितने बढ़ेंगे दाम – Tv News India

हाइलाइट्स
उत्तर प्रदेश वासियों को महंगी बिजली का झटका लग सकता है
उत्तर प्रदेश में जल्द ही नई बिजली दरें लागू हो सकती हैं
लखनऊ. त्योहारी सीजन में उत्तर प्रदेश वासियों को महंगी बिजली का झटका लग सकता है. प्रदेश में जल्द ही नई बिजली दरें लागू हो सकती हैं, जिसके बाद 28 पैसे से लेकर 1.09 रुपये/यूनिट तक बिजली महंगी हो सकती है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन द्वारा फ्यूल सरचार्ज के तहत बिजली दर बढ़ाने से जुड़े प्रस्ताव को UP विद्युत् नियामक आयोग से हरी झंडी मिली गई है. अब इस प्रस्ताव पर अप्पतियों की सुनवाई के बाद आयोग अपना फैसला सुनाएगा.
UPPCL के फ्यूल सरचार्ज के एवज में बिजली दरों को बढ़ाने के प्रस्ताव पर उपभोक्ता तीन हफ़्तों में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. जिसके बाद विद्युत् नियामक आयोग सितंबर के अंत तक इस पर सुनवाई पूरी करके बिजली दरों पर फैसला देगा. गौरतलब है कि जब UPPCL की तरफ से यह प्रस्ताव दाखिल किया गया था तो ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा था कि किसी भी सूरत में बिजली की दरें नहीं बढ़ेंगी. बावजूद इसके UPPCL ने प्रस्ताव को वापस नहीं लिया था. अब विद्युत नियामक आयोग से मिली मंजूरी के बाद UPPCL वेबसाइट पर प्रस्ताव को अपलोड करेगा. उम्मीद है कि अक्टूबर से फ्यूल सरचार्ज के एवज में बढ़ी बिजली दरें लागू हो सकती है.
UPPCL का प्रस्तावित फ्यूल सरचार्ज
घरेलू (BPL) – 28 पैसा
घरेलू (सामान्य)- 44 से 56 पैसे
वाणिज्यिक (दुकान)- 49 से 87 पैसे
किसान (निजी ट्यूबवेल)- 19 से 52 पैसे
लघु-मध्यम उधोग- 67 से 74 पैसे
बड़े-भारी उधोग- 54 से 64 पैसे
रेलवे ट्रैक्शन- 71 से 85 पैसे
नॉन इंडस्ट्रियल बल्क लोड – 76 पैसे से 1.09 रुपये
.
Tags: Lucknow news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 12:01 IST