बांके बिहारी मंदिर पहुंची हजारों राखियां, भक्तों ने ठाकुर जी के लिए भेजा पत्र, ऐसे मनाया रक्षाबंधन! – Tv News India

सौरव/मथुराः वृंदावन, जिसे धर्मनगरी के नाम से भी जाना जाता है, भारत में करोड़ों लोगों की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है. यहाँ के श्री बाँके बिहारी मंदिर का महत्व अपना ही होता है, और वहां के विश्वासी हर दिन लाखों भक्तों के लिए यहाँ आते हैं. रक्षाबंधन के इस खास मौके पर, कई भक्त अपनी भगवान बाँकेबिहारी को राखियों और पत्रों के साथ ध्यान में लाते हैं.
मंदिर के उप प्रबंधक, उमेश सारस्वत, ने कहा कि हर साल बाँके बिहारी के भक्त उन्हें अपना भाई मानकर उनके लिए राखियाँ, हाथों से लिखे पत्र, पूजन सामग्री, मिठाईयाँ समेत कई चीज़े डाक के माध्यम से भेजते हैं. इस साल भी हज़ारों की संख्या में भगवान के लिए पत्र और राखियाँ आई हैं, जिनके आने का सिलसिला काफ़ी पहले से शुरू हो गया है. साथ ही, रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर, ठाकुर जी के लिए आई सभी राखियों और पत्रों को बिहारी जी के चरणों में अर्पित भी किया जाएगा, जिससे हर भक्त की भावना और बाँके बिहारी के लिए उनका प्रेम भगवान तक पहुँच सके.
हज़ारों की संख्या में भगवान के लिए आई राखियां
भक्तों ने भगवान के लिए इस बार कई अनोखी राखियाँ भी भेजी हैं, जिनमें मोरपंख से बनी राखी, मोतियों से बने राखी के साथ कई राखियाँ शामिल हैं. इसके अलावा, कई भक्तों ने तो बिहारी जी को अंग्रेज़ी में पत्र लिखकर भी भेजे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि एक भक्त और भगवान के का रिश्ता कितना अद्भुत होता है.
.
Tags: Local18, Mathura news, Religion 18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 12:03 IST