Varanasi Weather Update: बनारस के आसमान पर धूप की तल्खी, फिर सताएगी गर्मी? ऐसा होगा मौसम का रूख़ – Tv News India

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौसम का मिजाज बदल गया है. पिछले दिनों हुई बारिश और बादलों के आवाजाही के कारण खुशनुमा हुआ मौसम अब फिर अपनी बेरुखी दिखाने लगा है. हाल यह है कि बीते तीन दिनों से आसमान पर धूप की तल्खी लोगों को गर्मी का एहसास करा रही है. मौसम की यह तल्खी आने वाले कुछ दिनों तक यूं हो बने रहने की संभावना बनी हुई है. हालांकि, आज यानी बुधवार तड़के बनारस के आसमान में बादल छाए और बूंदा-बांदी से दिन की शुरुआत हुई.
भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी के वेबसाइट के अनुसार वाराणसी में 30 अगस्त को आसमान में हल्के बादल होंगे. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होगा जिसके कारण सूर्य की तपिश लोगों को परेशान करेगी. साथ ही, पूरे दिन लोग उमस भरी गर्मी का सितम भी झेलेंगे. अनुमान है कि बुधवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचेंगा जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस पास होगा.
फिलहाल नहीं है बारिश का आसार
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सितंबर के महीने में मौसम की ये तल्खी और बढ़ेगी.अनुमान है कि तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा. आने वाले एक सप्ताह तक बनारस में फिलहाल बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं.
बात यदि मंगलवार (29 अगस्त) की करें तो बनारस में पूरे दिन धूप खिली रही. सुबह से निकली धूप ने दोपहर में लोगों को खूब सताया. इस दौरान सड़कों पर भी आवाजाही थोड़ी कम दिखी. आंकड़ों का अनुसार बनारस में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
.
Tags: Banaras news, Local18, Mausam News, Up news in hindi, Varanasi news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 07:19 IST