मायावती का बड़ा ऐलान, इंडिया गठबंधन में नहीं होंगी शामिल, मीडिया से की अपील- नो फेक न्यूज प्लीज! – Tv News India

लखनऊ. यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीम मायावती ने आगामी चुनावों में किसी भी दल के साथ गठबंधन से इनकार किया है. मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिये यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस साल के आखिर में 4 राज्यों में होने वाले चुनाव या अगले साल प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने एनडीए और ‘इंडिया’, दोनों गठबंधन को गरीब विरोधी करार दिया.
मायावती ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि, ‘एनडीए व इण्डिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं, जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता. अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज़.’ उन्होंने कहा, ‘बीएसपी, विरोधियों के जुगाड़/जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे/बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनके गठबंधन से सन् 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा तथा चार राज्यों में विधानसभा का आम चुनाव लडे़गी. मीडिया बार-बार भ्रान्तियां न फैलाए.’
.
Tags: BSP chief Mayawati, NDA
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 12:46 IST