उत्तर प्रदेश
चित्रकूट के जंगलों की सबसे मशहूर मिठाई! जो स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी है गुणकारी – Tv News India

चित्रकूट में आपको विंध्य पर्वतों के जंगलों में मधुमक्खियों का झुंड का नजर आएगा. यह झुंड केवल एक ही जगह पर नहीं बल्कि कई स्थानों पर दिखाई देगा. पूरे जंगल में ये मधुमक्खियां भारी संख्या में पाए जाती हैं. वहीं इनके शहद को प्राप्त करने के लिए चित्रकूट के लोग, इनका शिकार करके शहद का उपयोग करते हैं. (रिपोर्टः धीरेंद्र)