उत्तर प्रदेश

इस सरोवर पर भगवान श्रीराम ने किया था दीपदान, स्नान करने से पूरी होती है हर मान्यता! – Tv News India

रजत भट्ट/गोरखपुर: गोरखपुर में कई ऐतिहासिक स्थल हैं, जिनकी पहचान आज भी उनकी ऐतिहासिक महत्वपूर्णता को दर्शाती है, और इन स्थलों पर आज भी श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. इस शहर में कई प्राचीन मंदिर हैं, जो अपनी विशेष प्राचीनता के लिए प्रसिद्ध हैं. कुछ अन्य भी स्थल ऐसे हैं जिनके पास अपना अनूठा इतिहास है. गोरखपुर में स्थित सूरजकुंड धाम भी इनमें से एक है, और इसका महत्व अपने इतिहास से भी अधिक है. कहते हैं कि सूरजकुंड का सरोवर ऐसा सरोवर है जिसमें कभी पानी सूखा नहीं, और गोरखपुर में प्रभु राम ने यहाँ स्वयं के पांव रखे थे; इसके चलते उन्होंने इसी सरोवर में स्नान किया था. आजकल इस सरोवर की पहचान प्रभु श्री राम से जुड़ी हुई है.

गोरखपुर में भी प्रभु श्री राम ने अपने पांव रखे हैं. इसी कारण सूरजकुंड धाम का महत्व विशेष है. पंडित और ज्योतिष आचार्य विनोद पांडे बताते हैं कि कई पौराणिक कथाओं में और वाल्मीकि रामायण में भी सूरजकुंड का वर्णन मिलता है, जहाँ प्रभु श्री राम ने सूर्य देव के लिए दीपदान किया था. इसी से यह स्थल ‘सूरजकुंड’ के नाम से पुकारा जाता है. राज्य भ्रमण के समय, प्रभु श्री राम ने इस स्थल पर भी कदम रखे थे.

दीपोत्सव की परंपरा का महत्वपूर्ण योगदान
गोरखपुर में स्थित सूरजकुंड में पानी कभी भी सूखता नहीं है. यहां दीपोत्सव की परंपरा भी बहुत पुरानी है, जिसकी शुरुआत प्रभु श्री राम द्वारा किए गए सूर्य देव के प्रति दीपदान से हुई थी. दिवाली के दिन, इस स्थल पर लोग बड़े धूमधाम से दीपक जलाते हैं. कई बार यहां इतने दीपक जलाए जाते हैं कि रिकॉर्ड बन जाता है. 2016 में, इस स्थल पर लगभग 1.25 लाख दीपक जलाए गए थे. यहां की परंपरा के अनुसार, इस स्थल में दीपक जलाने से सूर्य देव सभी कामनाएं पूरी करते हैं.

Tags: Gorakhpur news, Local18, Lord Ram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button