उत्तर प्रदेश

UP DElEd 2023: यूपी डीएलएड की 15 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, 4 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, अभी भी कर सकते हैं आवेदन – Tv News India

नई दिल्ली. UP DElEd 2023 Registration: उत्तर प्रदेश में डीएलएड कोर्स में एडमिशन लेने वालों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, डीएलएड ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल यानी 31 अगस्त है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करना होगा. सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 2 सितंबर तक फीस का भुगतान कर सकेंगे जबकि 5 सितंबर तक पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन फॉर्म के प्रिंट आउट ले सकेंगे.

डीएलएड में एडमिशन के लिए काउंसलिंग 15 सितंबर से शुरू होगी. इसके लिए स्टेट रैंक 12 सितंबर को जारी की जाएगी और एडमिशन की प्रक्रिया 20 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी. इसके अगले दिन 21 नवंबर से प्रशिक्षण शुरू होगा.

4 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
यूपी डीएलएड के लिए 28 अगस्त तक 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. वहीं 2 लाख 25 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने फीस जमा करके ऑनलाइन आवेदन की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. उम्मीद है कि डीएलएड के लिए आवेदनकर्ताओं की संख्या में अभी और इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें-
BSF Constable Tradesman Exam: बीएसएफ ट्रेडमैन की होनी थी भर्ती, परीक्षा में फर्जीवाड़ा, अब आगे क्या ?
DElEd Exam: हरियाणा डीएलएड परीक्षा को लेकर क्या है अपडेट, जानिए सोशल मीडिया पर वायरल लेटर की सच्चाई

प्राइमरी टीचर के लिए डीएलएड अनिवार्य
उत्तर प्रदेश में प्राइमरी टीचर बनने के लिए केवल डीएलएड की डिग्री ही मान्य रह गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने हालिया फैसले में बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए योग्य नहीं माना है.

Tags: College education, Education news, Exam news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button