रंग लाई 13 सालों की मेहनत, यूपी की मेकअप आर्टिस्ट को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत से मिला खास सम्मान – Tv News India

सनंदन उपाध्याय/बलिया. सौंदर्य प्रसाधन से चेहरे को खूबसूरत बनाने की बात हो तो जाहिर सी बात है कि माया नगरी मुंबई के सामने शायद ही कोई जगह टिक पाए. मगर बलिया जैसे छोटे जिले की एक ब्यूटी पार्लर संचालिका प्रीति सिंह ने पुरस्कार पाकर सबको हैरानी में डाल दिया है. यह पुरस्कार महिलाओं को सही ढंग से सजाने के लिए मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने हाथों दिया है.
आपको बताते चलें कि बलिया की प्रीति सिंह मुंबई में आयोजित इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड 2023 में पहुंची थी. शायद प्रीति सिंह ने यह नहीं सोचा था कि यह अवार्ड इतने बड़े-बड़े हस्तियों के बीच उन्हें मिल पाएगा. लेकिन कहा जाता है की हौसला बुलंद हो तो हर सपना साकार हो सकता हैं. IGA 2023 पुरस्कार मिलने के बाद प्रीति सिंह ने अपने माता-पिता, पति समेत पूरे जनपद वासियों का आभार व्यक्त किया है.
13 वर्षों से थीं इस क्षेत्र में रुचि
इस क्षेत्र में विगत 13 वर्षों से प्रीति मेहनत कर रही हैं. इन्होंने कहा कि इस सफलता में मेरे पति विनोद सिंह का पूरा योगदान हैं. जो दिल्ली में टाटा मोटर्स में कार्यरत है. मेरे काबिलियत को उन्होंने हर समय बढ़ाने का काम किया है. उसी का परिणाम है कि आज वो मुकाम हासिल हुआ जो मेरा सपना था.
ये है शिक्षा, दीक्षा और कला
जिले के सतीश चंद्र महाविद्यालय से प्रीति सिंह ने एमए किया. इसके बाद इन्होंने भारती तनेजा दिल्ली से आईएचएम और मुंबई से ऑस्टिसियन और स्क्रीन का कोर्स भी किया. इन्होंने कहा कि ब्यूटी पार्लर के काम को लेकर मेरे अंदर शुरू से ही एक अलग जज्बा था. मैं ब्यूटीशियन होने के साथ साथ एस्टीशियन और डार्मटोलॉजिस्ट भी हैं.
.
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 12:39 IST