मुरादाबाद के इस ताजमहल की अद्भुत प्रेम कहानी, यहां पढ़िए – Tv News India

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. “खुशबू बनकर तेरी सांसों में समा जाएंगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिए, दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे” यह शेर बिल्कुल मुरादाबाद के एक व्यक्ति पर सही बैठता है, जिन्होंने अपनी पत्नी के प्रति अत्यधिक मोहब्बत का प्रतीक यहां के ताजमहल के रूप में प्रस्तुत किया है. यह ताजमहल अब भी लोगों के लिए एक पर्यटन स्थल के रूप में सर्ववर्गीय रूप से महत्वपूर्ण है. दूर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं और इसका आनंद लेते हैं. इस ताजमहल का डिज़ाइन आगरा के ताजमहल से प्रेरित है और इसकी सुंदरता और आकर्षण सभी को मोहित करती हैं.
मुरादाबाद के आगरा हाइवे पर स्थित कुंदरकी क्षेत्र में यह अद्वितीय ताजमहल स्थित है. छिद्दा, जो कि यहां के निवासी थे. उन्होंने अपने घर की छत पर ताजमहल का बनवाया था. छिद्दा अब हमारे बीच नहीं हैं. उनका इंतेकाल 2003 में हो गया था, लेकिन पत्नी से उनकी अत्यधिक मोहब्बत का प्रतीक यह ताजमहल आज भी हमें मुहैया होता है. लोग इसे देखकर उनके सच्चे प्रेम की गहराईयों का अनुभव करते हैं और चर्चा करते हैं.
1965 में पत्नी की मोहब्बत में बनवाया था ताजमहल
छिद्दा हुसैन के पोते मोहम्मद यूनुस ने बताया कि इस ताजमहल का निर्माण 1965 में मेरे दादाजी ने कराया था. वह चाहते थे कि उनके जाने के बाद भी लोग उन्हें याद करें. उन्होंने अपनी पत्नी से अपनी अत्यधिक मोहब्बत की यादगार बनाने के लिए यह ताजमहल बनवाया था. छिद्दा हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके प्यार और निष्ठा का यह प्रतीक आज भी हमें प्रेरित करता है. लोग इस ताजमहल को देखकर उनके सच्चे प्रेम के संदेश को समझते हैं और उनकी महत्वपूर्ण यादों को मन में संजोते हैं.
.
Tags: Local18, Lover story, Moradabad News, UP news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 12:28 IST