उत्तर प्रदेश

युवाओं ने तैयार की अनोखी देसी कार, सिर्फ 24 रुपए में कराती है 150 KM का सफर, लुक थार की तरह – Tv News India

 विशाल भटनागर/ मेरठ:वर्तमान समय में युवा नए-नए आइडिया के साथ इनोवेटिव चीज तैयार कर रहे हैं. जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. कुछ इसी तरह मेरठ के रोहटा रोड स्थित जवाहर नगर कॉलोनी में रहने वाले दो युवाओं ने इलेक्ट्रिक एवं सौर ऊर्जा की देसी कार तैयार की है. जो मेरठ में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि यह कर इतनी खास है.

देसी कार को तैयार करने वाले युवा आशीष ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने कबाड़ के माध्यम से इस देसी कर को तैयार किया है. जो बिल्कुल थार के लुक में नजर आती है. उन्होंने बताया कि थोड़ा सा काम इसमें रह गया है. जो जल्दी पूरा हो जाएगा . इसकी कुल कीमत 45000 रुपए आई है. इसमें आगे के हिस्से में पुरानी मारुति 800 का उपयोग किया गया हैं. साथ ही इसका पूरा डिजाइन खुद उन्होंने ही तैयार किया है.

24 रुपए में कराती है डेढ़ सौ किलोमीटर का सफर

युवा की माने तो यह कार 24 रुपए में डेढ़ सौ किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती है. उन्होंने भी सावन में हरिद्वार से इसी कर के माध्यम से जल लाने का विचार किया था. इसके बाद वह उनके छोटे भाई दोनों ही हरिद्वार गए और जल लेकर आए. इतना ही नहीं उनका तो यह भी कहना है कि जिस तरीके से जाम में पेट्रोल डीजल सहित अन्य प्रकार के वाहनों का ईंधन खर्च होता है. इस गाड़ी की बात की जाए तो उसमें बचत होती है.

अवसर मिले तो सस्ती कर करेंगे तैयार

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मोदी जिस प्रकार स्टार्टअप नीति को आगे बढ़ते हुए युवाओं को आगे बढ़ा रहे हैंऐसे मगर उन्हें भी अवसर मिले तो वह देश पर्यावरण रहित कर बाइक का निर्माण कर सकते हैं.बताते चलें कि आशीष का मैकेनिक और इलेक्ट्रॉनिक से कोई बैकग्राउंड नहीं है. उसके बावजूद भी वह नए-नए आइडिया के साथ इस तरह की चीज बनाते रहते हैं .इससे पहले उन्होंने तेजस बाइक बनाई थी. जो लोगों को काफी पसंद आई थी.

Tags: Hindi news, Local18, Meerut news, UP news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button