पीएम मोदी और सीएम योगी राखी बनी महिलाओं की पहली पसंद, रवा डोसा-कुरकुरे वाली राखियों की भी भारी डिमांड – Tv News India

मथुरा ब्रज के बाजारों में रक्षाबंधन के त्योहार की रौनक साफ दिख रही है. इस बार ब्रज में कई अनोखी राखियां हैं, जिनपर लोगों की चर्चा हो रही है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मोर पंख की राखी, कुरकुरे, परले जी समेत डोसा जैसी कई अनोखी राखियां बाजारों में दिख रही हैं, जिनकी भारी मांग है. (सौरव पाल की रिपोर्ट)
01

ब्रज के बाजारों में कई अनोखी राखियाँ आई हैं, जिनमें सबसे ज़्यादा मांग भगवान कृष्ण के प्रिय मोर पंख से बनी राखियाँ हैं, जो सभी बहनें अपने भाईयों को बांधने के लिए ले रही हैं, ताकि उन्हें भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त हो.
02

इस साल बच्चों के लिए भी कई राखियाँ आयी है जिसमें खाने पीने की चीज़े जो छोटे बच्चों के बीच काफ़ी लोक प्रिय हो रही है. जैसे की राखी में कुरकुरे और पारले जी बिस्कुट भी लगे हुए है.
03

साथ ही ब्रज में जिस राखी ने सबसे ज़्यादा धूम मचाई है वो है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राखियाँ यह राखियाँ इस समय इतनी डिमांड है कि यह राखियाँ दुकानों पर आते ही बिक का रही है.
04

इसके अलावा जो राखियाँ आई है उसमें साउथ इंडिया का फेमस डोसा वाली राखियाँ भी बाज़ारों में आई है जिन्हें देख बाज़ार में ख़रीदने वाले ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
05

साथ ही ब्रज में राखियों की दुकानों पर कई लोग अपने आराध्य भगवान कृष्ण के लिए भी राखियाँ ख़रीद कर भगवान को भी अर्पित कर रहे है.