Raksha Bandhan 2023: फिटनेस फ्रीक भाइयों का पसंदीदा है ये मिठाई, कीमत सिर्फ 50 रुपए पीस – Tv News India

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: रक्षाबंधन पर राखी बांधने के बाद भाइयों को मिठाई खिलाने का रिवाज है. ऐसे में अक्सर जिन बहनों के भाई फिटनेस फ्रीक होते हैं, वो मिठाई खाने से बचते हैं या फिर मिठाई ज्यादा खाने के बाद उन्हें जिम में ज्यादा पसीना बहाना पड़ता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रक्षाबंधन पर सबसे मशहूर मिठाई की दुकान राम आसरे ने कुछ खास मिठाइयों को बनवाया है. इन मिठाइयों में कम चीनी का इस्तेमाल किया गया है. इन मिठाइयों की खासियत यह है कि इन्हें सिर्फ दूध के छाछ से तैयार करते हुए उसमें असली फलों को डाला गया है. ये मिठाइयां देखने में भी बेहद आकर्षित और खूबसूरत लग रही हैं.
यहां के संचालक बबलू त्रिवेदी ने बताया कि ‘रस माधुरी’ लोगों को खूब पसंद आ रही है. इसे मलाई के साथ ही कम शक्कर डालकर बनाया जाता है. इसमें अनार के दाने और कीवी फल को भी डाला जाता है. ये मिठाई स्वादिष्ट होने के साथ ही देहत भी देती है. इसलिए लोगों को यह पसंद आ रही है. उनके पास काजू की मिठाई और छेना मिठाई भी है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.
इतनी है कीमत
इसके अलावा कम चीनी के घेवर भी बनाए गए हैं जो खास तौर पर रक्षाबंधन के लिए बनाए जाते हैं. इन मिठाइयों में कम चीनी होने की वजह से सेहत का ध्यान रखने वाले लोग इसी की खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं. बबलू त्रिवेदी ने बताया कि रस माधुरी की कीमत 50 रूपए प्रति पीस है. जबकि छेना मिठाई 680 रुपए प्रति किलो है. घेवर एक पीस लगभग 50 रूपए के करीब है.
.
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 14:33 IST