उत्तर प्रदेश

आत्मनिर्भर की तरफ बढ़ती महिलाएं, सफलता की कहानी…सलमा की जुबानी – Tv News India

आदित्य कृष्ण/अमेठी. मेहनत और लगन से काम करने के परिणाम स्वरूप हर मुश्किल छोटी लगती है. मुश्किलों को पार करने के बाद अमेठी में महिला समूह आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. अमेठी की महिला सलमा ने सिर्फ खुद ही नहीं, बल्कि 10 अन्य महिलाओं को भी रोज़गार से जोड़कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम किया है. इस समूह में महिलाएं दोना पत्तल बनाने का काम कर रही हैं, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से फायदा हो रहा है. पहले, महिलाओं को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन समूह में शामिल होने के बाद, उनकी मुश्किलें अब खत्म हो गई हैं.

दो साल पहले समूह की शुरुआत हुई थी और आज उसकी पहचान और भी बेहतर हो गई है. शुरुआत में, समूह की पहचान सिर्फ गांव तक सीमित थी, लेकिन बाद में समूह ने अपनी पहचान को पूरे जिले में फैलाया है, और आज लोग दूर-दूर से भी समूह में दोना पत्तल खरीदने आते हैं.

जीवन में आई मुश्किलें से मिली सीख

समूह की अध्यक्ष सलमा बताती हैं कि जब वह समूह में शामिल नहीं थी, तब उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था.  फिर उन्होंने रोज़गार करने का निर्णय लिया और रोज़गार से जुड़कर उन्होंने समूह की शुरुआत की, जिससे समूह में पहले सिर्फ तीन महिलाएं शामिल थी. जीवन में आई मुश्किलें अब उनके लिए फायदेमंद हो रही हैं. लेकिन आज करीब 10 महिलाएं समूह में शामिल हैं और सभी मिलकर दोना पत्तल बनाने के काम में लगी हैं, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से फायदा हो रहा है. समूह प्रबंधक मोहम्मद जावेद ने बताया कि विभिन्न गांवों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कई समूह संचालित किए गए हैं. हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं समूह में शामिल होकर आत्मनिर्भर बन सकें.

Tags: Amethi news, Local18, UP news, Women Empowerment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button