अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पूर्व VC का नेम प्लेट तोड़ा, टीचर्स एसोसिएशन को नोटिस जारी – Tv News India

वसीम अहमद/अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और एएमयू (AMU) के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर के नाम की पट्टिका (नेम प्लेट) तोड़े जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से टीचर एसोसिएशन को नोटिस जारी किया गया है. एएमयू अधिकारियों के नोटिस में कहा गया है कि इमारत के नवीनीकरण के दौरान, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और एएमयू के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर के नाम के साथ-साथ कई अन्य नामों की पट्टिका लगभग छह साल पहले यहां लगाई गई थी.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रॉक्टर हसमत अली ने बतया कि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की सहमति से या उनके इशारे पर पट्टिका को क्षतिग्रस्त किया गया है. ऐसे में एएमयू अधिकारियों ने जिम्मेदारी ली है. संपत्ति अधिकारी ने उन्हें एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उनसे इस तरह की कार्रवाई के लिए कारण बताने को कहा गया है. शिक्षक संघ को अपना पक्ष रखने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है. जांच के बाद एएमयू के नियमों के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दिए गए समय में जवाब दे दिया जायेगा
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (AMUTA) के सेक्रेटरी ओवैसी सिद्दीकी ने नोटिस मिलने पर बताया कि बीते 8 अगस्त को टीचर्स एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग हुई थी. स्टाफ क्लब की बिल्डिंग पर किसी का भी पत्थर न लगाने का फैसला लिया गया था. इसके बाद वो पत्थर हटा दिया गया था. इस मामले में हमे एक नोटिस मिला है, जिसमें कहा गया है कि बिल्डिंग से पत्थर आपने तोड़ दिया है. हम लीगल राय लेकर नोटिस का जवाब बना रहे हैं. दिए गए समय में जवाब दे दिया जायेगा.
.
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 15:02 IST