दुष्कर्म के अलग-अलग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक ने जबरन तो दूसरे ने शादी का झांसा देकर किया रेप – Tv News India

रहमान/ संत कबीर नगर: बस्ती मंडल के संत कबीर नगर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार को अरेस्ट किया तो वहीं महुली थाना की पुलिस ने इरशाद को अरेस्ट किया है. दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
महुली थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर कटहवा से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त पर लड़की से मारपीट कर जबरन दुष्कर्म का आरोप था. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 376, 504, 506 SC ST एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था. घटना के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.
प्रेमी ने शादी से झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध
वहीं खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने भी दुष्कर्म के आरोपी मनोज कुमार को मुखबिर की सूचना पर अरेस्ट किया है. अभियुक्त ने युवती को पहले प्यार के जाल में फंसाया. शादी का झांसा देकर उस के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया. लड़की के साथ मारपीट करते हुए शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद प्यार में धोखा खाई लड़की ने थाने पर पहुंच कर अपने धोखेबाज प्रेमी के खिलाफ तहरीर देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 376, 504 , 506, 406, 34, SC ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है. अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
.
Tags: Basti news, Crime News, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 22:27 IST