Indian Railway Update: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दी बड़ी सौगात, इन ट्रेनों में लगाए जायेंगे एक्स्ट्रा कोच – Tv News India

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस और 15001/15002 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के एक कोच के स्थान पर वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा.
इसके अतिरिक्त 15070/15069 ऐशबाग-गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस और 12530/12529 लखनऊ जं-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. इसके साथ ही 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर से 03 जनवरी 2024 से तथा देहरादून से 04 जनवरी 2024 से संशोधित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के तीन, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के सात, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक और एल.एस.एल.आर.डी. के एक कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जाएंगे. .
इन ट्रेनों में भी लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के एक कोच के स्थान पर वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच लगाया जायेगा. 15001/15002 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में देहरादून से 6 जनवरी 2024 से और मुजफ्फरपुर से आठ जनवरी 2024 से संशोधित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के तीन, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के सात, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक और एल.एस.एल.आर.डी. के एक कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जाएंगे. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के एक कोच के स्थान पर वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा.
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में लगाए जाएंगे 21 कोच
15070/15069 ऐशबाग-गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस में ऐशबाग से 12 सितम्बर,2023 से और गोरखपुर से 13 सितम्बर,2023 से संशोधित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 9, वातानुकूलित कुर्सीयान के 2 तथा एस.एल.आर.डी. के 1 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जाएंगे. इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. 12530/12529 लखनऊ जं-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में लखनऊ जं. और पाटलिपुत्र से 13 सितम्बर 2023 से संशोधित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 9, वातानुकूलित कुर्सीयान के दो और एस.एल.आर.डी. के एक कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जाएंगे. इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
.
Tags: Lucknow news, Railway News, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 21:50 IST