दुनियाभर में पॉपुलर है मुरादाबाद के पीतल से बने उत्पाद, ऐसे किए जाते हैं तैयार – Tv News India

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से मशहूर है. मुरादाबाद से हर वर्ष 8 से 10 हज़ार करोड़ रुपए का पीतल व अन्य धातुओं से बने सजावटी उत्पाद का एक्सपोर्ट किया जाता है. इससे ज्यादा का व्यापार हर वर्ष अपने ही देश में भी किया जाता है. पूरी दुनिया में अलग-अलग धातु के सजावटी उत्पाद बनाकर निर्यात करने वाले पीतल नगरी के नाम से मशहूर मुरादाबाद में आखिर कैसे बनते हैं पीतल की धातु से सजावटी उत्पाद या बर्तन, आइए जानते हैं.
सोने जैसी चमकने वाली पीली पीतल की धातु बनाने के लिए पहले कॉपर और जिंक को मिलाकर एक धातु बनाई जाती है, जिसे नाम मिलता है पीतल. उसके बाद बड़ी सी प्याली जिसे मुरादाबाद में मसाले से बनी कुठाली या घड़ियां कहा जाता है. उसे पहले एक ख़ास तापमान पर भट्टी में गर्म कर उसमें पीतल डाला जाता है. और फिर एक निश्चित तापमान पर गला कर उसकी सिल्ली बनाई जाती है. इसके बाद वह सिल्ली रॉ मटेरियल के नाम से पीतल के उत्पाद बनाने वाले ढलाई कारीगरों के पास पहुंचती है.
वर्षों पुराना है पीतल का कारोबार
पीतल कारोबारी जीशान शम्सी ने बताया कि खैरात मशीन पर ज़रूरत के मुताबिक़ उसमे दूसरे हिस्से जोड़ने के लिएं चूड़ी बनाई जाती है. उसके बाद यह पॉलिश में जाता है और इसे पीतल कामगार सोने जैसा चमकाने वाला उत्पाद बना देते हैं. अगर इन उत्पादों पर ऑर्डर के हिसाब से कोई और फिनिशिंग होनी होती है. तो फ़िर इस पर पाउडर कोटिंग, निकिल, कच्चा कलर, चांदी, गोल्ड पॉलिश, इचिंग या दूसरा अन्य कोई भी कलर कराया जाता है. यहां से निकलकर ये सजावटी उत्पाद तैयार हो जाता है. फिर उसकी पैकिंग कर देश-विदेश में निर्यात कर दिया जाता है.
.
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 21:49 IST