उत्तर प्रदेश

गजब! यहां पहली बार बनी खाने और नहाने वाली राखी, कलाई में बांधने के बाद करें उपयोग – Tv News India

हरिकांत शर्मा /आगरा. रक्षाबंधन के त्योहार पर पहली बार आगरा शहर में बहन अपने भाई की कलाई पर चॉकलेट राखी बांधेगी. जिसे भाई बाद में खा भी सकता है. साथ ही साबुन राखी से चेहरा भी चमका सकता है. जी हां आगरा नेहरू नगर की रहने वाली स्वीटी गोयल ने होममेड राखी बनाई है. इस रक्षाबंधन पर खास उन्होंने भाइयों के लिए चॉकलेट राखी, फेशियल बोम राखी, डोनट सोप राखी, टॉय कार सोप राखी, जेली राखी बनाई है. साबुन राखी से फेशियल कर भाई बहन चेहरा भी चमका सकते है. ये सारी सोप राखियां केमिकल फ्री है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से इन राखियों की खूब डिमांड है.

आगरा नेहरू नगर की रहने वाली स्वीटी गोयल पिछले 4 सालों से घर पर ही रहकर होममेड आइटम बना रही है.साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट और होम डेकोरेट के आइटम भी बनती है. इस बार रक्षाबंधन पर उन्होंने खास बहन भाइयों को तोहफा देने के लिए पहली बार घर पर ही चॉकलेट और सोप राखी बनाई है. जिसे भाई बाद में खा भी सकता है और चेहरा भी दमका सकता है.स्वीटी गोयल बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही घर को सजाने वाले सामान बनाने का शौक था और शादी के बाद उन्होंने अपने इस शौक को बिजनेस में बदल दिया. अब उनका बिजनेस खूब फल फूल रहा है. इस काम में उनकी सास ममता अग्रवाल और पतिरितिन गोयल मदद करते हैं.

जब घर में बेटा पड़ा बीमार तो आया मन में खयाल

स्वीटी गोयल बताती है कि लॉकडाउन के समय में उनके बेटे को कुछ स्किन प्रॉब्लम हुई थी. इसके बाद वह मेडिकेयर सॉप ढूंढती रही. लेकिन मिला नहीं फिर उन्होंने मेडिकेयर शॉप बनाने की सोची. साथी ही होम डेकोरेट का सामान भी उन्होंने बनाना शुरू किया. धीरे-धीरे यह बिजनेस ग्रो करने लगा और कई सारे ऑर्डर भी आने लगे. होम डेकोरेशन, ज्वेलरी ,ब्यूटी प्रोडक्ट, कैंडी जैसे आइटम भी बनाती हैं. साथ उन्होंने इस बार मिठाई जैसे दिखने वाले कई साबुन भी बनाए हैं जो आपको बिल्कुल किसी मिठाई से कम नहीं लगेंगे.

यह है राखियों की वैरायटी 

चॉकलेट राखी ,फेशियल बम राखी ,डोनट सोप राखी,टॉय कार सोप राखी, जैली बाथ राखी, कुंदन राखीयह सभी राखी आपको 50 रूपए से शुरू होकर 180 रूपए के बजट में मिल जाएंगे. साथ ही स्वीटी गोयल ने 27 नक्षत्र के हिसाब से साबुन भी बनाए हैं जो लोगों को पसंद आ रहे हैं. स्वीटी गोयल Sweety’s creations and Just beauty के नाम से अपना बिजनेस Online भी चलती हैं. स्वीटी अब अपने पैरों पर खड़ी है और दूसरी महिलाओं को भी प्रेरणा दे रही है. इस काम में उनके पति और सास उनका भरपूर साथ देते हैं. घर के कामकाज और बिजनेस दोनों को बैलेंस कर स्वीटी गोयल आगे बढ़ रही है.

Tags: Hindi news, Local18, Rakshabandhan festival, UP news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button