कभी नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे थे! अब गेंदे की खेती से लाखों में इनकम, पढ़िए प्रमोद की कहानी – Tv News India

संजय यादव/बाराबंकीः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले, बाराबंकी, कभी अफीम की खेती के रूप में मशहूर था, लेकिन आज यहाँ के युवा किसान देशी और विदेशी फूलों की खेती में नये आयाम स्थापित कर रहे हैं. इस क्षेत्र में परंपरागत खेती के पारे, युवा किसान सब्जियों के साथ-साथ गेंदा और अन्य फूलों की खेती में अपनी किसानी का नया अध्याय लिख रहे हैं.बाराबंकी जिले के युवा किसान प्रमोद वर्मा की कहानी इसका एक उदाहरण है.
प्रमोद ने अपनी स्नातक पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी की तलाश की, लेकिन सफलता हासिल नहीं की. इसके बाद उन्होंने गेंदा और अन्य फूलों की खेती की तरफ मुड़कर अपनी तकदीर बदलने का निर्णय लिया. प्रमोद ने अपनी पहली फूलों की खेती दो बीघे में की, जिससे वह अच्छा मुनाफा कमाया. उनकी मेहनत और प्रयासों से बढ़ते बढ़ते वे एक एकड़ में फूलों की खेती करने लगे, जिससे उन्हें लाखों का मुनाफा मिलता है.
2 से 3 लाख तक कमा रहे है मुनाफा
अपनी फूलों की खेती के बारे में युवा किसान प्रमोद ने बताया कि परंपरागत खेती में मुनाफा कम होता है. उन्होंने देखा कि उद्यान विभाग से सम्पर्क करके फूलों की खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की. धीरे-धीरे, उन्होंने फूलों की खेती की ओर ध्यान दिया और पहले 2 बीघे से गेंदा के फूल की खेती शुरू की. इसमें उन्हें अच्छा मुनाफा मिला.
अब उन्होंने एक एकड़ में गेंदा के फूलों की खेती की, जिससे उन्हें प्रति फ़सल पर 2 से 3 लाख तक का मुनाफा हो रहा है. वे बताते हैं कि सब्जी और फूलों की खेती से सालाना तीन से चार गुना तक अपनी आय बढ़ा सकते हैं, और इस खेती में कम लागत में अच्छा मुनाफा होता है. उन्होंने दर्शाया कि यह खेती जानवरों को भी नहीं खाती है, और इसी दिशा में जिले के कई किसान भी फूलों की खेती कर रहे हैं.
.
Tags: Barabanki News, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 16:13 IST