भक्तों की अनोखी आस्था : इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को कोई बेटा कहता है तो मानता है भाई – Tv News India

विशाल भटनागर/मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश मेरठ बुढ़ाना गेट स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भक्ति का अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है. जहां भगवान श्री कृष्ण को भक्त बेटे और भाई के रूप में मांनते हैं. इसीलिए प्रतिदिन दूर-दराज से भक्त भगवान श्री राधा कृष्ण के दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं. क्योंकि यहां बाल गोपाल के साथ भगवान की किशोर अवस्था भी मूर्ति मौजूद है.
कन्हैया की मूर्ति को पालने में बैठाकर झूलाते हैं झूला
प्रतिवर्ष जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भी भगवान श्री कृष्ण को झूला झूलने के प्रति भक्तों का क्रेज देखने को मिलता है. मंदिर प्रशासन द्वारा भी कान्हा जी के लिए झूला लगाया जाता है. जिसमें भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की मूर्ति को बिठाकर भक्त झूला झूलते हैं.
इस दिन भीड़ भी काफी होती है लेकिन हर कोई अपनी बारी का खुशी-खुशी इंतजार करते हुए नजर आता है. इस बार भी 6, 7, 8 सितंबर को मंदिर प्रशासन द्वारा भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर किशोर अवस्था तक की विभिन्न लीलाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शाया जाएगा.
मंदिर में स्थापित है चांदी की मूर्ति
मंदिर समिति के पदाधिकारी डॉक्टर गौरव पाठक ने बताया कि जब इस मंदिर के स्वरूप की संरचना की जा रही थी तो भगवान श्री राधा कृष्ण का मंदिर भी बनवाना था. लेकिन उनकी दादी की इच्छा थी इस मंदिर में ऐसी मूर्ति स्थापित की जाए जो आसपास ना हो. इसलिए उनकी दादी ने अपने जेवर देने के साथ कुछ पैसे भी दिए जिसके माध्यम से ही है चांदी की मूर्ति रखवाई गई. बताते चले कि मंदिर का इसलिए भी काफी महत्व माना जाता है. क्योंकि यहां पर भगवान श्री हनुमान जी का मंदिर बना हुआ है जो काफी प्राचीन है. देशभर के लोग इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं.
.
Tags: Local18, Meerut news, UP news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 21:46 IST