उत्तर प्रदेश

देशभर के स्त्री रोग विशेषज्ञ करेंगे अत्याधुनिक सर्जरी पर मंथन, आसान होंगे दूरबीन विधि से ऑपरेशन – Tv News India

हरिकांत शर्मा/आगरा. महिलाएं जिन्हें सर्जरी कराने से डर लगता था, उन्हें अब बच्चेदानी निकालने के लिए की जाने वाली सर्जरी से भी कोई परेशानी नहीं हो रही. दूरबीन विधि ने गर्भाशय, बच्चेदानी, फाइब्राइड सहित स्त्री रोग से जुड़ी सर्जरी आसान कर दी है. स्त्री रोगों से जुड़ी बीमारियों में दूरबीन विधि से सर्जरी के लिए आगरा में 16 और 17 सितंबर को ताज होटल एंड कन्वेंशन सेन्टर, फतेहाबाद रोड पर दो दिवसीय लाइव सर्जरीज एवं हिस्ट्रोस्कोपी वर्कशॉप तथा एंडो मास्टर क्लास आयोजित की जा रही है. डॉ. कमलेश टंडनहॉस्पिटल एंड टेस्ट टयूब बेबी सेंटर में पोस्टर विमोचन किया गया.

पहले दिन 16 सितंबर को सुबह आठ बजे से डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पिटल एंड टेस्ट टयूब बेबी सेंटर, आगरा के चार आपरेशन थिएटर और वर्धमान हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर में दूरबीन विधि से विशेषज्ञ द्वारा सर्जरी की जाएगी. डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा ने बताया कि इन सर्जरी का कार्यशाला स्थल ताज होटल एंड कन्वेंशन सेन्टर में तीन स्क्रीन लगाकर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

400 से अधिक डॉक्टर होंगे शामिल
देश भर के विशेषज्ञ फाइब्राइड, गर्भाशय, बच्चेदानी निकालने, सर्विक्स के कैंसर, एंडोमेट्रिओसिस , बांझपन में बंद नाले खोलने, पेशाब टपकनासहित स्त्री रोग से जुड़ी बीमारियों के दूरबीन विधि से ऑपरेशन करेंगे.दूसरे दिन 17 सितंबर को एंडोमेट्रिओसि , ऑन्कोलॉजी, गर्भाशय की परेशानियां, यूरो, गायनोकॉलोजी एवं योन सौन्दर्य प्रसाधन आदि पर मास्टर क्लास के साथ ही डॉ. वैशाली टंडन ने बताया कि आईवीएफ एवं इनफर्टिलिटी पर चर्चा की जाएगी. देश भर से 400 से अधिक डॉक्टर शामिल होंगे. इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ.अनुपम गुप्ता, डॉ. सुषमा, डॉ. पूनम यादव, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. स्मिता नागर, डॉ. शुभान्जली सेन, डॉ. शुभ्रा गोयल आदि उपस्थित थीं.

ऑपरेशन कराने के लिए यहां करें सपंर्क
कार्यशाला में ऑपरेशन कराने के लिए एवं डॉ अमित टंडन द्वारा अति गरीब मरीजों के लिए निशुल्क ऑपरेशन के लिए डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पीटल एंट टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर, लाजपतकुंज आगरा में सुबह 11 से शाम 7 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं. पता : 4/48 B , लाजपत कुंज बाग फरजाना आगराफोन है, इन नंबरों पर फोन कर 0562-2521569, 2525369, 7060536628, 7078432277 जानकारी ले सकते हैं.

Tags: Agra news, Latest hindi news, Local18, UP news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button