जी 20 की दिल्ली में बैठक, गाजियाबाद को होगा यह फायदा – Tv News India

गाजियाबाद. दिल्ली में अगले माह होने वाली जी 20 की बैठक का फायदा गाजियाबाद का होगा. हालांकि आप सोच रहे होंगे कि जी 20 की बैठक इंटरनेशनल स्तर की है और इसका फायदा उत्तर प्रदेश के इस शहर को कैसे हो सकता है. जी20 की बैठक में शामिल होने के लिए तमाम मेहमान हिंडन एयरपोर्ट उतरेंगे. आने वाले इन मेहमानों के लिए गाजियाबाद को छह सितंबर तक विकास कार्य करा दिए जाएंंगे. इसके लिए नगर निगम ने करीब आठ करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है.
जी 20 बैठक में दुनिया के कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे. दिल्ली को इसके लिए तैयार किया जा रहा है. अब गाजियाबाद भी पीछे रहने वाला नहीं है. नगर निगम को सरकार ने बताया कि कई मेहमानों की फ्लाइट हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर उतारी जाएंगी. यहां से मेहमानों का काफिला कार के जरिए दिल्ली जाएगा.
इसका रूट एयर फोर्स स्टेशन से करहेड़ा रोड होते हुए एलिवेटेड रोड होगा. करीब 13 किलोमीटर लंबे रूट को स्मार्ट और खूबसूरत बनाने की कोशिश चल रही है. इसके लिए जो बजट तैयार किया गया, उसके हिसाब से करीब आठ करोड़ रुपये निगम खर्च करेगा.
.
Tags: G20 Summit, Ghaziabad News
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 21:33 IST