उत्तर प्रदेश

– Diversion will be implemented in kanpur tomorrow see where traffic will be affected – News18 हिंदी – Tv News India

अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. बुधवार से कानपुर महानगर में शुरू हो रही उत्तर प्रदेश लीग को लेकर कानपुर में डायवर्जन लागू किया गया है. ग्रीन पार्क में इस श्रृंखला के मैच होने हैं. जिसके चलते ग्रीन पार्क के आसपास वाले रास्तों में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी एवं मैच देखने आ रहा है दर्शकों के लिए भी पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. अगर आप भी इस रूट से ट्रैवल करते हैं तो आपको यह डायवर्जन के बारे में जानना जरूरी है.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्रदेश में पहली बार होने जा रही यूपी T20 लीग का शुभारंभ बुधवार को होगा. जिसकी वजह से कानपुर पुलिस द्वारा विभिन्न डायवर्जन लागू किए गए हैं. जिसके तहत कंपनी बाग से आने वाले सभी वहां मर्चेंट चेंबर तिराहे से ग्रीन पार्क की तरफ नहीं जा पाएंगे. यह वहां मरचेंट चैंबर से दाहिने मुड़कर एमजी कॉलेज की तरफ से निकलेंगे.

इस तरह लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन
वहीं फूल बाग की तरफ से आने वाले वहां मेघदूत तिराहे से आगे विप रोड पर नहीं जा पाएंगे. यह वहां मेघदूत किराए से बड़ा चौराहा से बाय मुड़कर कोतवाली चौराहे से दाहिने मोड का सद्भावना चौराहे से जा सकेंगे. भगवत घाट तिराहे से ग्रीन पार्क की तरफ जाने वाले वाहन सरसैया घाट चौराहे से बाय मुड़कर चेतन चौराहे से बड़े चौराहे की ओर से निकल सकेंगे. मूलगंज की तरफ से आने वाले वाहन कोतवाली चौराहे से आगे बड़े चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे बंद कोतवाली चौराहे से बाय मुड़कर सद्भावना चौराहे से परेड की ओर जा सकेंगे.

Tags: Kanpur news, Local18, Traffic Alert

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button