इस दिन है कजरी तीज; यह उपाय करने से दूर होंगे सभी कष्ट, अयोध्या के ज्योतिष से जानें समाधान – Tv News India

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सनातन धर्म में हर पर्व हर त्योहार का बड़ा अधिक महत्व माना जाता है. सावन के महीने की समाप्ति के बाद भाद्रपद के माह में सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए कई ऐसे पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं जो अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. हम आज यहां बात कर रहे हैं भादप्रद माह की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ने वाली कजरी तीज व्रत की. कजरी तीज का पर्व रक्षाबंधन के तीन दिन बाद मनाया जाता है. इसे बड़ी तीज के नाम से भी कई जगहों पर जाना जाता है.
हिंदू पंचांग के मुताबिक इस वर्ष कजरी तीज का व्रत 2 सितंबर को रखा जाएगा. धार्मिक मान्यता के मुताबिक सुहागिन महिलाएं यह व्रत वैवाहिक जीवन में खुशहाली और सुख में के लिए करती हैं. लेकिन आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आप कजरी तीज के दिन ज्योतिष शास्त्र के द्वारा बताए गए वह कौन सा उपाय करें. ताकि आपके जीवनसाथी के जीवन में आ रही तमाम परेशानियां तमाम प्रकार के कष्ट से मुक्ति मिले तो चलिए जानते हैं.
यह भी पढ़ें : ब्रह्म मुहूर्त में बाबा महाकाल को बांधी गई राखी, सवा लाख लड्डूओं का लगाया गया भोग
जीवन में खुशहाली
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्किराम बताते हैं कि विवाहित महिलाओं के लिए कजरी तीज का व्रत बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस दिन वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए सुहागिन महिलाएं कजरी तीज का व्रत रखती है. विधि विधान पूर्वक माता पार्वती की पूजा आराधना करती है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से जीवनसाथी के ऊपर आ रही तमाम परेशानियां दूर भी होती है.
बेरोजगारी दूर करने के लिए
अगर आपके जीवन साथी लाख कोशिश कर रहे हैं और उन्हें रोजगार में सफलता नहीं मिल रही है. नौकरी नहीं मिल रही है तो कजरी तीज के दिन आपके व्रत का संकल्प लेने के साथ-साथ चाय काल की बेला में शनि के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. अगर आप इस दिन ऐसा करती हैं तो बेरोजगारी संबंधित तमाम परेशानियां दूर होंगी.
समृद्धि के लिए करें यह उपाय
अगर आपके घर में किसी कारणवश बरकत नहीं हो रही है तो फिर आप कजरी तीज के दिन किसी गरीब असहाय लोगों को दान करें. ऐसा करने से घर में धन संबंधित सभी परेशानियां दूर होंगे.
निरोग रहने के लिए
अगर आप के जीवन साथी तमाम तरह की बीमारियों से परेशान है. लाख उपचार के बाद बीमारी से मुक्ति नहीं मिल रही है. तो कजरी तीज के दिन दंपत्ति के साथ भगवान श्री कृष्णा और राधा के मंदिरों में मिश्रित अर्पित करें. ऐसा करने से बीमारी संबंधित तमाम परेशानियां दूर होंगी.
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज 18 इसकी पुष्टि नहीं करता)
.
Tags: Ayodhya News, Local18, Religion 18, UP news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 17:38 IST