If you love the environment, then so be it. This person from Lucknow set an example! – News18 हिंदी – Tv News India

ऋषभ चौरसिया/लखनऊः कुछ लोग समाज के लिए मिसाल होते हैं, गजब का शौक है इस व्यक्ति को, लोगों की मदद करता और उसके बदले पैसे नहीं पौधे लेता है. लखनऊ के रहने वाले सैयद अली जिन्हें अलग अलग नाम से जाना जाता है. कुछ अंकल फैज से, तो कुछ पर्यावरण के दोस्त के नाम से जानते है. सैयद अली लखनऊ के सहादतगंज में रहते हैं और उन्हें बचपन से ही पेड़ पौधे और जानवरों से लगाव रहा है, और ये 14 साल की उम्र से समाज के लिए कार्य कर रहे हैं, और आज के समय में अपनी एक अलग पहचान लोगों के बीच बनाई है.
सैयद अली ने बताया कि उन्हें पेड़-पौधों और जानवरों से हमेशा से लगाव रहा है. उन्होंने बताया कि हमेशा से कुछ समाज के लिए करने का सोचा है, उनका कहना है कि प्रदेश में सरकार द्वारा लगभग 33 करोड़ पेड़ हर साल लगाए जाते हैं और इससे जनता को फायदा मिलता है. लेकिन हम लोग भी अपने स्तर पर पौधे लगाते हैं और लोगों को प्रकृति के लिए जागरूक करने का काम करते हैं और पेड़ों के महत्व और खासियत के बारे में बताते हैं.
मदद के बदले पैसे नहीं पौधे
सैयद अली का कहना है कि कहीं भी पेड़ लगाने के लिए लेबर से नहीं लगवाते हैं, और लोगों से भी अपील करते हैं कि आप खुद गड्ढा खोदें, हम पेड़ और जाली देंगे. बिना किसी पैसे के ये सभी पेड़ वन विभाग से सैयद अली को मिलते हैं. उनका कहना है कि वे वन विभाग के लिए किसी जानवर को रेस्क्यू करते हैं, तो उसके बदले पैसे नहीं लेते, बल्कि पेड़ और जाली लेते हैं.
ये हैं पेड़ की अहमियत
सैयद अली जनता के बीच पेड़ लगाने के साथ-साथ उनकी एहमियत को भी बताते हैं. उन्होंने इंसुलिन के पौधे के बारे में बताया, जिससे शुगर से बचाव होता है और महिलाओं को तेज पत्ता के पौधे के बारे में बताया, ताकि जब पत्ता सूख जाए तो काम आ सके. साथ ही सिंदूर के पौधे और अशोक वाटिका के पौधे जैसे तमाम पौधों की जानकारी भी लगाते समय दी. आपको बता दें कि सैयद अली ने अब तक 6000 पेड़ लगा चुके हैं. उन्होंने बताया कि जब तक मौका मिलेगा, तब तक वे पौधे लगाते रहेंगे और लोगों को जागरूक करते रहेंगे.
.
Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 17:34 IST