उत्तर प्रदेश

UP में पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़, फायरिंग में जख्मी हुआ ईनामी गैंगस्टर, गिरफ्तार – Tv News India

इटावा. उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. ताजा मामला इटावा जिले का है जहां चौबिया पुलिस ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर मुठभेड़ में 10 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गैंगस्टर का एक अपराधी साथी मौका ए वारदात से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है. इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात इटावा की चौबिया पुलिस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर सघन चेकिंग कर रही थी.

उसी समय पुलिस को मुखबिर के जरिये इस बात की सूचना मिली कि कन्नौज क 10 हजार का इनामी गैंगस्टर प्रियंका यादव अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल के जरिए चौबे इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा है. इस सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की घेराबंदी की गई लेकिन बदमाशों की ओर से पुलिस दल पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया गया. आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से चलाई गई गोलियों से इनामी गैंगस्टर अपराधी घायल हो गया है जबकि उसका अन्य दूसरा अपराधी साथी मौका ए वारदात से अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया.

पुलिस की गोली से घायल हुए गैंगस्टर अपराधी को उपचार के लिए मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया है, जबकि फरार अपराधी की तलाश में पुलिस की टीम में जुटी हुई है. गोली लगने से घायल गैंगस्टर के पास 315 बोर का तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, दो खाली खोखा, एक मोटर साइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस मुठभेड़ में घायल गैंगस्टर के खिलाफ 6 आपराधिक मामले इटावा और इटावा के आसपास दर्ज हैं.

गिरफ्तार गैंगस्टर का नाम प्रिंकल यादव है तो वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर इसका साथी सोनू पुत्र अवनीश निवासी नगला मोतीराम चौबिया भागने में सफल रहा. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पकड़ा गया बदमाश 10 हजार का इनामी है. उसके ऊपर कई मुकदमे हैं. लूट के इरादे से चौबिया थाना क्षेत्र में ये दोनों घूम रहे थे तभी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.

Tags: Etawah news, UP news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button