उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने झांसी की इन दो बहनों से बंधवाई राखी, आखिर कौन हैं ये? क्या मांगा इन्होंने तोहफा? – Tv News India

शाश्वत सिंह/झांसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी दौरे पर पहुंचे. तमाम परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बीच उन्होंने दो बहनों से राखी भी बंधवाई. झांसी की दो बेटियों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की. मुख्यमंत्री ने दोनों बहनों को आशीर्वाद के रूप में नगद धनराशि दी. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में दोनों महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी बांधने वाली महिला गीता ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि वह एक जल सहेली हैं. परमार्थ समाजसेवी संस्था के साथ मिलकर उन्होंने अपने गांव में जल संरक्षण के लिए काम किया. इसके साथ ही उन्होंने बुंदेलखंड की अन्य महिलाओं को भी जल संरक्षण अभियान से जोड़ा है. उनके प्रयाओं के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी उन्हें सम्मानित किया था. गीता ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से बुंदेलखंड में पानी की समस्या को दूर करने का अनुरोध किया.

शिक्षा और रोजगार का मांगा तोहफा

मुख्यमंत्री को राखी बांधने वाली दुसरी महिला हैं रजनी आर्य. रजनी बंगरा ब्लॉक के देवी सिंहपुरा गांव की प्रधान है. रजनी को बेस्ट प्रधान के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. रजनी ने कहा कि मुख्यमंत्री को राखी बांधना किसी सपने की तरह है. उन्होंने मुख्यमंत्री को राखी बांधते हुए उनसे कहा कि वह जिस प्रकार महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा पर कार्य कर रहे हैं उसको जारी रखें. इसके साथ ही वह रोजगार पर भी ध्यान दें. उन्होंने मुख्यमंत्री के लंबी आयु की कामना करते हुए राखी बांधी.

.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 19:56 IST

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button