इस जेल में बंदियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण, छूटने के बाद क्राइम छोड़ बनेंगे आत्मनिर्भर – Tv News India

कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. सरकार द्वारा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. जहां से प्रशिक्षण लेकर लोग तरह-तरह के कौशल सीख रहे हैं. उसी क्रम में अब आम नागरिकों के साथ ही जेल में निरुद्ध कैदियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे वो जेल से छूटने के बाद क्राइम की दुनिया को छोड़ खुद का काम कर सके और आत्मनिर्भर बन सके.
बस्ती जिला जेल में सजा काट रहे कैदियों को कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें से तहत 20 महिला कैदियों को ब्यूटी एंड वेलनेस का कोर्स कराया जा रहा है. साथ ही 26 पुरुष कैदियों को इलेक्ट्रीशियन का कोर्स और 20 पुरुष कैदियों को गॉर्डनर का कोर्स कराया जा रहा है. वहीं पेटिंग और आर्ट के क्षेत्र में भी कैदियों को जल्द ही प्रशिक्षित किया जाएगा.
कैदियों को किया जा रहा है प्रशिक्षित
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके अन्दर कौशल का विकास करने के लिए कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत ज़िला जेल में निरुद्ध कैदियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिससे वो कैदी जेल से छूटने के बाद आत्मसम्मान की जिंदगी जी सके और क्राइम की दुनियां से दूर रह सके.
.
Tags: Basti news, Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 19:31 IST