चित्रकूट शहर बनेगा सेफ सिटी, चप्पे-चप्पे पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, होंगे ये बदलाव – Tv News India

धीरेंद्र शुक्ला/ चित्रकूट. प्रदेश की योगी सरकार का लक्ष्य प्रदेश का विकास और अपराध से मुक्त करना है, इसको लेकर सरकार लगतार कई कदम उठा रही है. वहीं अब सरकार ने भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट को सेफ सिटी में शामिल करने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. जिससे चित्रकूट का विकास और अपराध से मुक्त होगा. इसके लिए सरकार ने पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय किया है. जिससे शहर में होने वाले अपराध पर अंकुश लग सके और मिशन शक्ति के तहत महिलाओं पर हो रहे अपराध पर लगाम लग सके. इसके तहत महिलाएं बुजुर्गों और बच्चों से जुड़े अपराध को पूरी तरह से खत्म कर अन्य विकास कार्य किए जाएंगे.
आपको बता दें कि सेफ सिटी में पुलिस, पीडब्ल्यूडी, नगर विकास, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, महिला एवं बाल विकास समिति समेत अन्य विभाग मिलकर कार्य योजना तैयार कर रहे हैं. इसके बाद चित्रकूट शहर की तस्वीर पूरी तरीके से बदलने लगेगी. सेफ सिटी को लेकर चित्रकूट प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ है. चित्रकूट क्योंकि सबसे पिछड़ा जिला था और यहां विकास की राह बहुत धीमी थी लेकिन अब विकास की राह बढ़ने लगी है.
शहर की बदलेगी तस्वीर
चित्रकूट के पर्यटन प्रोत्साहन परिषद सत्यप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेफ सिटी परियोजना के तहत शहर को अपराध मुक्त करने का निर्णय लिया है. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार पर जोर दिया जाएगा. इसके तहत शहर में लगे कैमरे का आईसीसी से जोड़ने पिंक बूथ अंधेरे वाले स्थान पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने की व्यवस्था की जाएगी.
इन जगहों पर होगी पेट्रोलिंग
सिटी बसों में सीसीटीवी के साथ पैनिक बटन लगाने का कोर्ट, जेल, गर्ल्स कॉलेज, पार्क, पर हॉटस्पॉट पेट्रोलिंग की जाएगी. जिससे महिलाओं और बच्चों बुजुर्गों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से चित्रकूट को और बेहतर किया जाएगा. क्योंकि चित्रकूट में भगवान प्रभु राम की तपोस्थली है, ऐसे में इस चित्रकूट को बढ़ावा देने के लिए खास तैयारी की जा रही है.
.
Tags: Chitrakoot News, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 19:05 IST