उत्तर प्रदेश

इटावा पार्क में 50 दिन में 8 जानवरों की मौत, अखिलेश यादव बोले- सफारी का बजट सरकार खा गई – Tv News India

इटावा. उत्तर प्रदेश की इटावा सफारी पार्क पिछले डेढ़ माह से वन्यजीवों के लिए कब्रगाह बनी हुई है. 50 दिनों में 8 वन्य जीवों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. आठवें वन्यजीव स्पॉटेड डियर (चीतल) की मौत होने का दावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करके किया है, जिसके बाद इटावा सफारी प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हालांकि चीतल की मौत की अब तक सफारी प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है जबकि सफारी सूत्र ऐसा दावा करते हैं कि 25 अगस्त को अजगर के हमले में मादा चीतल की मौत हो गई है.

25 अगस्त को सफारी पार्क के डियर सफारी में विशाल अजगर घुस गया था. सफारी टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया था. इस बात की जानकारी सफारी अधिकारियों ने मीडिया से साझा की थी लेकिन चीतल मरने की बात मीडिया को नहीं बताई गई, इससे ऐसा माना जा रहा है कि सफारी प्रशासन वन्य जीवों की मौत की जानकारी छिपा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ कि दो माह के अंदर, शावक, भालू, तेंदुआ, चीतल की मौत हुई. उत्तर प्रदेश के इटावा में विश्वस्तरीय सफारी पार्क का निर्माण सपा सरकार में करवाया गया था लेकिन पिछले डेढ़ माह में एक के बाद एक करके 8 वन्यजीवों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है.

इटावा सफारी पार्क में वन्य जीवों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पांच शावक, एक भालू, एक तेंदुए की मौत हुई, वहीं अजगर के हमले में एक चीतल भी काल के गाल में समा गया. ऐसी जानकारी सपा प्रमुख के ट्वीट होने के बाद सामने आयी है. सफारी सूत्रों की मानें तो बीते 25 अगस्त की दोपहर में डियर सफारी में 10 फुट लंबे और 45 किलो वजनी विशाल अजगर ने एक मादा चीतल को अपनी चपेट में ले लिया.

अजगर को जब तक मादा शीतल से मुक्त कराया जाता तब तक चीतल अजगर का शिकार बन गया. 25 अगस्त की ही देर शाम इटावा सफारी पार्क की ओर से आधिकारिक रूप से अजगर के चीतल पर हमले के बाद उसे रेस्क्यू करने की जानकारी दी गई थी लेकिन सफारी प्रबंधन की ओर से मीडिया को साझा की गई अपनी आधिकारिक जानकारी में इस बात को छिपाया गया कि अजगर के हमले में चीतल की मौत भी हो गई है. य

ह कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले भी 5 शावकों की मौत की जानकारी भी सफारी प्रबंधन ने मीडिया को साझा करना मुनासिब नहीं समझा. मीडिया के पूछे जाने के बाद ही सफारी प्रबंधन ने मौत की पुष्टि की थी. समाजवादी सरकार में स्थापित हुई इटावा सफारी पार्क में लगातार हो रही वन्यजीवों की मौतों को लेकर के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव बेहद गंभीर बने हुए हैं.

सपा प्रमुख जहां खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर सफारी की बदइंतजामी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, वहीं नेता प्रतिपक्ष होने के नाते विधानसभा में भी इटावा सफारी पार्क में सफारी प्रबंधन की अधिकारियों की करगुजारियों का खुलासा कर चुके हैं. इटावा सफारी पार्क अजगर के हमले में चीतल की मौत के बाद अखिलेश यादव ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर सफारी प्रबंधन को आड़े हाथों लिया है. रविवार रात ट्वीट से सफारी में हड़कंप मचा हुआ है. सफारी का बजट सरकार खा गई. अजगर चीतल खा गया पांच शावक, भालू, तेंदुआ की जान अक्षम अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना प्रशासनिक लापरवाही खा गई। उन्होंने यह भी लिखा है कि लायन सफारी के लिए प्रशिक्षित प्रशासनिक व्यवस्था की जाए और इन घटनाओं की जांच बैठाई जाए.

Tags: Etawa news, Etawah latest news, Etawah Lion Safari, Etawah Safari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button