उत्तर प्रदेश

अब फरियादियों को नहीं काटने होगें एसपी दफ्तर के चक्कर, ऐसे होगी सुनवाई, पढ़ें पूरी डिटेल – Tv News India

मुकेश राजपूत/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के एसएसपी दफ्तर में फरियादियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस स्टेशन अफसर और डिप्टी एसपी को जिम्मेदारी और जवाबदेही देने का निर्णय लिया है. एसएसपी बुलंदशहर ने एक ऑनलाइन लिंक तैयार किया है, जिसमें थानों और एसएसपी दफ्तर में आने वाले फरियादियों का डेटा दर्ज किया जाएगा.

एसएसपी बुलंदशहर ने  कहा  कि ऑनलाइन लिंक के माध्यम से आने वाले फरियादियों को सीधे तौर पर लाभ होगा और थाना प्रभारी को उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी. फरियादी जितनी बार थानों में अर्जी लेकर पहुंचेगा, उसी बार थाना प्रभारी को ऑनलाइन लिंक पर विवरण दर्ज करने की आवश्यकता होगी.

ऑनलाइन लिंक के माध्यम से होगी सुनवाई
अक्सर देखा गया है कि फरियादी घटना के बाद थाना या चौकी जाने की बजाय जिला मुख्यालय पर जाते हैं, लेकिन लिंक व्यवस्था में इस तरह के फरियादियों का पता चलेगा और उनकी समस्या का समाधान थाना और चौकियों में किया जा सकेगा. एक ऐसा ऑनलाइन लिंक तैयार किया गया है जिससे बड़े और छोटे अफसर जैसे एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी देहात, एएसपी, डीएसपी, स्टेशन अफसर, चौकी इंचार्ज, ट्रैफिक पुलिस और पुलिस लाइन कनेक्ट रह सकेंगे.यदि कोई फरियादी एक से अधिक बार थाने में जाता है और उसके बाद एसएसपी दफ्तर पहुंचता है, तो एसएसपी थाना प्रभारी से फरियादियों की प्रत्येक थाना विजिट का अपडेट लेंगे. यदि संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती है, तो थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

Tags: Bulandshahr news, Local18, Uttar pradesh news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button