उत्तर प्रदेश

Lappu Sa Sachin Aunty: सीमा हैदर के प्रेमी सचिन मीणा को ‘लप्पू’ और ‘झींगुर’ क्यों कहा? मिथिलेश भाटी के खिलाफ बुलाई महापंचायत, मगर… – Tv News India

नोएडा. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और यूपी के सचिन मीणा के प्रेम प्रसंग की चर्चा के बाद उनके पड़ोस में रहने वाली मिथिलेश भाटी और उसकी भाभी गीता भाटी भी सुर्खियों में आई हैं. सचिन को ‘लप्पू सा’ और ‘झींगुर सा लड़का’ कहने के बाद मीडिया और सोशल मीडिया में इस पर ढेरों मीम्स बने. लेकिन सचिन के खिलाफ कही गई इन बातों को कुछ लोगों ने आपत्तिजनक भी माना. मंगलवार को मिथिलेश भाटी के दिए इसी बयान के खिलाफ महापंचायत बुलाई थी.

मिथिलेश भाटी और गीता भाटी ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कई बार सचिन के लिए लप्पू और झींगुर शब्दों का उपयोग किया था. आपत्तिजनक शब्दों को लेकर सचिन और उनके समर्थकों के वकील एपी सिंह ने कहा था कि मिथिलेश और गीता पर मानहानि का केस दायर किया जाएगा. इस बीच ग्रेटर नोएडा के आच्छेपुर गांव में मंगलवार को सचिन और सीमा के समर्थन में एक महापंचायत का आयोजन होना था. लेकिन महापंचायत शुरू होने से पहले ही पुलिस ने सुबह ही आच्छेपुर गांव में सचिन के समर्थकों को नजरबंद कर दिया.

महापंचायत बुलाई मगर परमिशन लेना भूल गए

  • सचिन समर्थकों का मानना है कि मिथिलेश के कहे शब्दों से सचिन को ठेस पहुंची है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका मजाक बनाया गया. इसीलिए मिथिलेश भाटी का विरोध किया जा रहा है.
  • ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना स्थित आच्छेपुर गांव के लोगों ने महापंचायत बुलाने की योजना बनाई.
  • मंगलवार को महापंचायत होनी थी, लेकिन सचिन के समर्थक पुलिस का परमिशन लेना भूल गए.
  • मिथिलेश भाटी और गीता भाटी के विरोध में होने वाली महापंचायत को लेकर सचिन के समर्थक उत्साहित थे. लेकिन आयोजन की मंजूरी पुलिस से नहीं ली गई थी.
  • इस वजह से महापंचायत को रद्द कर दिया गया.
  • पुलिस का कहना है कि धारा 144 लागू होने के बाद भी पंचायत का आयोजन किया जा रहा था. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कुछ लोगों को नजरबंद किया, ताकि यह आयोजन न हो सके.

गौतमबुद्ध नगर में लागू है धारा 144
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू है. इस वजह से बड़ी संख्या में भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. यही कारण है कि महापंचायत को निरस्त कर दिया गया. उधर, सचिन के समर्थक धीरज राजपूत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मिथिलेश भाटी और गीता भाटी पिछले कई दिनों से सचिन और सीमा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं इसीलिए हम महापंचायत करने जा रहे थे, उन्होंने कहा कि महापंचायत रद्द कराने में कुछ अन्य लोगों का हाथ है.

Tags: Greater noida news, Noida news, Seema Haider

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button