उत्तर प्रदेश

बागपत में लगभग 8000 किसानों को एक छत के नीचे मिलेगी ये सुविधाएं, पढ़ें पूरी डिटेल – Tv News India

आशीष त्यागी/बागपत. किसानों को अब एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेंगी. सहकारी समितियां मल्टी सर्विस सेंटर के रूप में विकसित की जाएंगी, ताकि 80000 किसानों को एक छत के नीचे जरूर का सामान और सभी सुविधाएं मिल सकें. इसके लिए समितियां से किसानों को शेयर बेचे जाएंगे, जन औषधि केंद्र खोलने के लिए 10 समितियां का चयन किया गया है.

किसानों को बेचे जाएंगे शेयर

सहकारी समितियां में बदलाव प्रक्रिया में तेजी हो गई है. अब एक से 30 सितंबर तक माह सदस्यता अभियान चलाकर 7200 किसानों को सहकारी समितियां का सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. किसानों को सदस्य बनने के लिए संबंधित समिति से ₹100 कीमत के कम से कम दो शेयर खरीदने होंगे.

36 किसान सेवा केंद्र विकसित

सहायक आयुक्त ने बताया कि बागपत की सभी 36 किसान सेवा सहकारी समितियां को मल्टी सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि किसानों को कर्ज के साथ सभी जरूरी सामान और आवश्यक सेवा एक छत के नीचे मिल सके.

इन समितियों का किया गया चयन

सभी समितियों पर कॉमन सर्विस सेंटर खुल गए हैं. अब जन औषधि केंद्र खोलने को खेकड़ा, बड़ा गांव, रमाला, शबगा तथा किशनपुर समिति का चयन किया गया है. दाहा, सरूरपुर कला, नांगल, काठा औरदोघट सहकारी समितियां का जन औषधि केंद्र खोलने को पहले चयन हो चुका है. 10 समितियां पर जन औषधि केंद्र खोलने पर अन्य समितियां का चयन करेंगे.

सस्ते दामों में मिलेगी जेनेरिक दवाइयां

यानी किस परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने पर महंगी ब्रांडेड दवाइयां के बजाय अब बेहद सस्ते में जेनेरिक दवाइयां खरीद कर घर का बजट बिगड़ने से बचा सकेंगे.

कम दामों पर मिलेगी अन्य सुविधाएं

सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को 3% पर कर्ज, उर्वरक, कृषि यंत्र, खेती के लिए पोषक तत्व, सब्जियों की खेती, पुष्प कृषि, रेशम उत्पादन, बागवानी, पशुपालन, कुक्कुट पाल, भेड़ बकरी पालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन आदि में राह आसान की जाएगी.

Tags: Baghpat news, Local18, UP news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button