उत्तर प्रदेश

आधुनिक मशीनों संग उद्यमी बनी समूह की महिलाएं, उठा रहीं परिवार का खर्च – Tv News India

संजय यादव/बाराबंकी. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को समन्वित बाल विकास योजना के तहत पुष्टाहार उत्पादन यूनिट में स्थाई रूप से रोजगार देकर उद्यमी बनाया जा रहा है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी होकर अपने परिवार का भरण-पोषण खुद कर सकें.

बाराबंकी के सिद्धौर ब्लॉक में 75 लाख की लागत से पुष्टाहार उत्पादन इकाई लगाई गई है. यहां पर महिलाएं आधुनिक मशीनों से पुष्टाहार तैयार कर रही हैं. इस आधुनिक उत्पादन केन्द्र का संचालन पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में दिया गया है, जो नौनिहालों को तंदुरुस्त बनाने वाले पुष्टाहार के पैकेट अब स्वयं बनाएंगी और आंगनवाड़ी केंद्रों तक वितरित कराएंगी.

इस परियोजना से समूह की महिलाएं उद्यमी बनने के साथ उनके पास स्थाई स्वरोजगार और 8 हजार रुपए प्रति माह की आमदनी हो रही है. इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों को वितरित किए गए पूरक पोषण आहार पर प्राप्त लाभ में भी महिलाओं को अंश दिया जाएगा.

महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी गई
पुष्टाहार उत्पादन इकाई का संचालन कर रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि अभी तक जो पंजीरी मिलती थी, वह खराब गुणवत्ता की होती थी, लेकिन हमारे द्वारा बनाई जा रही पंजीरी पोषक तत्वों से भरपूर व स्वादिष्ट है. जिससे गर्भवती महिलाओं, बच्चों, किशोरियों को पर्याप्त पौष्टिक आहार प्राप्त होगा और 8 हज़ार रुपये प्रतिमाह की आमदनी से परिवार का पोषण अच्छे तरीके से हो रहा है. साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन समूह से जुड़ने के बाद सुधार हुआ है.

समूह में जुड़ कर महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर
वहीं मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने बताया कि टेक होम राशन प्लांट की स्थापना की जा रही है. जिसमें समूह की महिलाओं के द्वारा पुष्टाहार बनाया जाता है फिर उसे बाटा भी जा रहा है. यह प्लांट जिले में आठ जगह स्थापित किए गए हैं और वहां बनना भी शुरू हो गया है और इन पैकेट को बांटे भी जा रहे हैं और जो हमारी समूह की महिलाएं है आत्मनिर्भर भी बन रही हैं.

Tags: Barabanki News, Local18

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button