उत्तर प्रदेश

जर्जर रोड और टूटी फूटी नालिया, कई साल से लोगों हो रहे परेशान, आधिकारी कर रहे लापरवाही – Tv News India

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद के कंठ रोड पर एक ऐसी आबादी है जो बीते कई साल से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और तरह-तरह की समस्याओं से उसे जूझना पड़ रहा है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर निगम विभाग द्वारा उनकी समस्या को अनदेखा किया जा रहा है. कई साल से ना तो यहां पर रास्ते बने हैं और ना नालियां बनी है पूरे क्षेत्र में बिजली के खंबे नहीं हैं. बल्ली के सहारे बिजली की लाइन से लोग अपने घरों में रोशनी कर रहे हैं. लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन क्षेत्र वासियों की समस्या को बिल्कुल अनसुना किया जा रहा है.

भटावली का यह इलाका नगर निगम के तीन अलग-अलग वार्डों में लगता है. वार्ड संख्या 5, वार्ड संख्या 10 और वार्ड संख्या 15 में लगने वाला लाइनपार का यह इलाका गांव की पगडंडी की तरह नजर आता है. इस क्षेत्र के रहने वाले नागरिकों का कहना है कि उनके बच्चे रेलवे लाइनों के सहारे स्कूल जाते हैं. हमेशा जान का खतरा बना रहता है. शिकायत करने के बाद ना तो क्षेत्रीय पार्षद इस और ध्यान दे रहे हैं और ना ही नगर निगम विभाग इस ओर ध्यान दे रहा. बीते 15 साल से इस पूरे क्षेत्र के हालात बद से बद्तर हैं.

अधिकारी नहीं सुन रहे नागरिकों का बात

क्षेत्र वासियों ने बताया कि बरसात के दिनों में सबसे बुरा हाल शहर के पास वसी गांव भटावली की इस आबादी का हो जाता है. पिंटू सैनी ओर रामवती ने बताया गया कि वह लगातार शिकायत कर रहे हैं. लेकिन कोई उनकी समस्या को नहीं सुन रहा आखिर जाए तो कहां जाएं. क्षेत्र का हर नागरिक परेशान है.

.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 17:34 IST

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button