कभी CLAT के एग्जाम में असफल, अब सीएस की परीक्षा में भूमिका ने हासिल की फर्स्ट रैंक, रिजल्ट देख छलके आंसू – Tv News India

विशाल भटनागर/मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ एकता नगर एक्सटेंशन में रहने वाली भूमिका सिंह ने मेरठ का नाम देश भर में रोशन किया है. भूमिका ने कड़ी मेहनत के बदौलत द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज आफ इंडिया (आईसीएसआई) परीक्षा में परचम लहराते हुए देश में प्रथम रैंक हासिल की है. भूमिका की उपलब्धि के बाद घर पर बधाइयां देने वालों का ताता लगा हुआ है. दरअसल, यह उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है. क्योंकि नामचीन कंपनियों में जो सेक्रेटरी के पद पर युवाओं की नियुक्ति की जाती है. उसमें सीएस परीक्षा पास करने वाले युवाओं को ही चांस दिया जाता है.
भूमिका सिंह ने बताया कि उनका सपना विधि के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बनाने का है. इसके लिए उन्होंने क्लैट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में भी प्रतिभागी किया था लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली थी. जिससे उन्हें निराशा भी हुई लेकिन उनके माता-पिता ने उनका हौसला बढ़ाया. इसके बाद उन्होंने सीएस परीक्षा में प्रतिभा करने का फैसला लिया. इसके बाद 2022 में सर्वप्रथम भूमिका ने एंट्रेंस एग्जाम को पास किया. उसके बाद वह एग्जीक्यूटिव के लिए तैयारी करना शुरू कर दी. अब जब परीक्षा परिणाम आया तो उन्होंने देश में प्रथम रैंक की.
परिणाम देखकर रोने लगी भूमिका
जैसे ही की परीक्षा का परिणाम आया तो भूमिका की आंखों में आंसू आने लगे. इस बात को देखकर उनकी माता भावना भी रोने लगी. क्योंकि उन्हें लगा शायद अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह ही इस परीक्षा में सफलता नहीं मिली.लेकिन जब भूमिका ने बताया कि उनकी देश में प्रथम रैंक आई है तो परिवार को विश्वास भी नहीं हुआ. छोटा भाई तो यह भी कहता है. जब भूमिका ने रिजल्ट दिखाया उसके बाद ही उसे विश्वास हुआ.
इतने मिले अंक
द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज आफ इंडिया आईसीएसआई के प्रोग्राम में दोनों मॉड्यूल को सफलता पास किया है. मॉड्यूल एक में 5.85 एव मॉडल 2 में 13.05 फ़ीसदी छात्र ही देश भर में सफल हुए हैं. जिसमें भूमिका ने 800 में से 520 अंक प्राप्त किए हैं. बताते चले की भूमिका वर्तमान समय में मेरठ के शोभित विश्वविद्यालय से एलएलबी में अध्ययन कर रही है. साथ है अब अंतिम प्रोफेशनल 2024 एग्जाम के लिए तैयारी करेंगी. उनके पिता लेफ्टिनेंट डॉक्टर कुलदीप सिंह भी शोभित विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट में ही शिक्षक के रूप को अध्ययन कर रहे हैं.
.
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 17:30 IST