रक्षाबंधन के लिए यहां तैयार किए गए… घेवर के 14 फ्लेवर, यूथ को पसंद आ रहा टेस्ट – Tv News India

हरिकांत शर्मा/आगराः अगर आप चॉकलेट के शौकीन हैं तो आपको उनके फ्लेवर भी पता ही होंगे, जैसे चोको हेज़लनट, कैरेमल, ब्लूबेरी, सिल्क चोको, ट्रफल, रोजबेरी, पाइनएप्पल, रोज आदि. लेकिन चॉकलेट और आइसक्रीम के यही फ्लेवर अब आपको घेवर में मिलेंगे. बस उसके लिए आपको आगरा की इस दुकान तक पहुंचना होगा.
खासकर रक्षाबंधन के लिए मिठाई की इस दुकान में खास तरह के घेवर तैयार किए गए है, जो आज की पीढ़ी को तो पसंद आ ही रहे हैं, बड़े-बुजुर्ग भी इन घेवर के स्वाद के दिवाने हो गए हैं. इस दुकान में 14 अलग-अलग फ्लेवर के घेवर बनाए गए हैं, जिनको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आगरा के नेहरू नगर मार्केट में भगत हलवाई के द्वारा त्योहार में और मिठास बढ़ाने के लिए घेवर पर यह सफल प्रयोग किया गया है.
14 प्रकार के अलग-अलग घेवर
नेहरू नगर मार्केट में इस बार 14 वैरायटी के घेवर तैयार किए गए हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं. रेगुलर घेवर के अलावा फ्यूजन घेवर भी बनाए गए हैं. फ्यूजन घेवर में अलग-अलग फ़्लेवर को एक साथ मिलाकर तैयार किया गया है. भगत हलवाई ने बताया कि यूथ के लिए इस बार उन्होंने रक्षाबंधन को और हैप्पी करने के लिए अलग-अलग फ्लेवर में घेवर बनाए हैं. अब तक आपने रेगुलर घेवर का स्वाद ही चखा होगा, जिस पर बहुत सारे ड्राई फ्रूट्स, मेवा और खोया होता है. लेकिन यूथ हमेशा नए टेस्ट की तलाश में रहता है और इस डिमांड को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इतने फ्लेवर के घेवर तैयार किए हैं, जिन्हें देखते ही मुंह में पानी आना लाजमी है.
अलग-अलग वैरायटी के घेवर की कीमत
पूरे शहर में 14 फ्लेवर के घेवर खूब चर्चा में हैं. लोगों अलग-अलग वैरायटी के घेवर बहुत पसंद भी कर रहे हैं. चलिए आपको इनकी कीमत के बारे में भी बताते हैं. सभी फ्लेवर की कीमत पीस के हिसाब से है.
चोको हेज़लनट (Choco Hazelnut)- 50 रुपये पीस
कैरेमल (caramel)- 40 रुपये पीस
ब्लूबेरी ( Blueberry)- 50 रुपये पीस
चोको ट्रफल (Truffle)- 50 रुपये पीस
रोजबेरी (Roseberry)- 50 रुपये पीस
पाइनएप्पल (Pineapple)- 40 रुपये पीस
रोज (Rose)- 40 रुपये पीस
(अन्य फ्लेवर के घेवर के रेट भी लगभग ऐसे ही हैं)
क्वालिटी की वजह से हलवाई की अलग पहचान
हर साल त्योहार पर भगत हलवाई अपने ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ स्पेशल मिठाई लेकर आते हैं. इस बार भी वह रक्षाबंधन पर 14 अलग-अलग वैरायटी के घेवर लेकर आए हैं. आगरा में भगत हलवाई अपनी क्वालिटी की वजह से जाने जाते हैं. रक्षाबंधन त्योहार से पहले बाजारों में घेवर की खूब डिमांड है.
.
Tags: Agra news, Food 18, Local18, Raksha bandhan
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 16:32 IST