गाजियाबाद में अलग ढंग से मनाया गया रक्षाबंधन, छात्रों ने पेड़-पौधों को राखी बांधकर लिया रक्षा का संकल्प – Tv News India

विशाल झा/गाजियाबाद. रक्षाबंधन भारत के मुख्य त्यौहारों में से एक है. रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. यह भाई-बहन का सबसे खास त्योहार है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई से अपनी रक्षा करने का वचन मांगती हैं, और भाई भी उनसे हर सुख-दुख में साथ निभाने का वादा करते हैं. गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित एस.जी पब्लिक स्कूल में अलग ढंग से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. यहां पर बच्चों द्वारा उन पौधों को राखी बांधी जा रही है जो पिछले वर्ष उन्होंने पौधारोपण अभियान के तहत रोपे थे.
अब यही पौधे इन बच्चों के बहन और भाई बन गए है. पेड़ो पर लगी सुंदर राखी और बच्चों की मुस्कान इस दिन को खास बना रही है. इस मौके पर इन पौधों को बच्चों द्वारा एक उपनाम भी दिया गया है. ताकि इन छात्रों की भावना पर्यावरण के लिए मजबूत बन सके.स्कूल के निदेशक रमन राजा खन्ना ने बताया कि रक्षाबंधन ऐसा त्यौहार है जिसके अंदर भाई द्वारा बहन की रक्षा का प्रण लिया जाता है. इसलिए पौधों को राखी बांधकर हम विभिन्न छात्रों को पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित कर रहे है. जिसमें हर क्लास के बच्चे शामिल है. इन बच्चों ने इन पौधों को ही अपने भाई-बहन समझ कर राखी बांधी है.
इको फ्रेंडली रक्षा सूत्र बना रहे हैं स्टूडेंट्स
वहीं बच्चों का कहना है की पेड़ हमें खाना और ऑक्सीजन देते है. इसलिए उन्हें बचाना जरुरी है. ये सभी राखिया इकोफ्रेंडली है जो बच्चों द्वारा ही बनाकर तैयार की गयी थी. जिसको बनाने मे शिक्षकों ने भी बच्चों की मदद की.
.
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 16:15 IST