Raksha Bandhan 2023: लखनऊ में पहली बार बनाई गई इस कपड़े की राखियां, खूबसूरती आपको कर देगी दीवाना – Tv News India

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. चिकनकारी के लिए देश-विदेश में मशहूर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार चिकनकारी कपड़े की राखियां आई हैं. खास बात यह है कि इन राखियों को बेहद खूबसूरत चिकन के कपड़े से बनाया गया है और इसके ऊपर चिकनकारी कढ़ाई को भी बेहद बारीक तरीके से किया गया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगती है. चिकनकारी कपड़े पर की गई कढ़ाई इन राखियों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.
इन राखियों की खासियत यह है कि ये चिकनकारी कपड़े की हैं. ऐसे में आपके भाई की कलाई पर लंबे वक्त तक टिकी रहेंगी. इनकी कीमत आपको हैरान कर देगी क्योंकि ये राखियां सिर्फ 75 रुपए से लेकर 200 रूपए तक है. इससे बनी लगभग 100 से ज्यादा राखियों को बाजार में पहली बार उतारा है. शहर के हजरतगंज स्थित अदा फैशन स्टोर के एडमिन हैदर अली खान ने बताया कि चिकनकारी कपड़े की राखियां सस्ती टिकाऊ, मजबूत और खूबसूरत है. लोग हमेशा से ही उनके पास चिकनकारी कपड़े की राखियों की मांग करते थे, इसीलिए इस बार उन्होंने इसे बाजार में उतार दिया.
राखी के पैसे सुनकर नहीं हुआ यकीन
शहर में जैसे ही चिकनकारी कपड़े की राखियां मिलने की सूचना लोगों तक पहुंची इनको खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ लग गई. पहले दिन ही इन राखियों को 20 से ज्यादा महिलाओं ने खरीदा. यहां खरीदारी करने आईं ग्राहक दीपा अग्रवाल ने बताया कि वह चिकनकारी कपड़े की कुर्ती खरीदने आई थीं. जब उनकी नजर पड़ी चिकनकारी राखियों पर तो पहले तो उनको लगा कि ये काफी महंगी होंगी, लेकिन जब इसकी कीमत पता चली तो यकीन ही नहीं हुआ कि राखियां इतनी सस्ती हैं. उन्होंने बताया कि ये राखियां एकदम अलग हैं, अनोखी हैं और यकीनन भाई को बेहद पसंद आएंगी, इसीलिए उन्होंने खरीद ली है. ग्राहक सुषमा ने बताया कि इन राखियों पर बारीक चिकनकारी कढ़ाई की गई है, जो इन राखियों की खूबसूरती को बढ़ा देती है, इसीलिए वह इन्हें खरीद रही हैं. इन राखियों को चिकनकारी कपड़े पर बारीक कढ़ाई और टांकों से बनाया गया है. रंग बिरंगी राखियां कपड़े की होने की वजह से जल्दी खराब नहीं होंगी. इनकी कीमत भी सिर्फ 75 रूपए से लेकर 200 रूपए तक है. इन राखियों को बनाने में चिकनकारी के एक्सपर्ट को सिर्फ एक महीने का वक्त लगा है.
.
Tags: Local18, Lucknow news, Rakshabandhan, UP news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 16:14 IST