Neeraj Chopra: युवाओं की पहली पसंद बना जैवलिन थ्रो, मेरठ के भाला कारोबार में हुई बढ़ोतरी – Tv News India

विशाल भटनागर/मेरठ. मेरठ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक बड़े शहर, क्रांति धरा की दिशा में न केवल विकास कर रहा है, बल्कि स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना रहा है. यहां की स्पोर्ट्स सामग्री ने देश के अलावा विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ दी है. नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर जैवलिन थ्रो में मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है और इसके परिणामस्वरूप युवाओं में भी इस खेल के प्रति रुझान दिखाई देता है.
स्थानीय खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स सामग्री की मांग में वृद्धि के लिए कई योगदान दिए हैं. मेरठ के सुराजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट के अध्यक्ष, अनुज सिंघल ने बताया कि यहाँ की स्पोर्ट्स सामग्री की मांग बढ़ रही है. नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद, जैवलिन थ्रो की डिमांड में वृद्धि देखने को मिल रही है. वह इसकी वृद्धि के साथ-साथ स्पोर्ट्स मार्केट में भी खुशी की लहर देख रहे हैं, जिसमें मात्र एक महीने में 40% तक की उछाल दिखाई दी है.
जैवलिन थ्रो के प्रति बढ़ा युवाओं का रुझान
जैवलिन थ्रो के प्रति युवाओं की रुझान बढ़ रही है और इसके परिणामस्वरूप वे विभिन्न प्राइवेट और सरकारी स्टेडियमों में जाकर कोच से प्रशिक्षण लेने के लिए संपर्क कर रहे हैं. साथ ही, गांवों में भी युवाओं ने जैवलिन थ्रो की प्रैक्टिस करनी शुरू की है. इससे साफ दिखता है कि जैवलिन थ्रो का क्रेज भारतीय युवाओं के बीच में तेजी से फैल रहा है.मेरठ एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव अनु कुमार ने बताया कि हाल ही में एक जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. इससे स्पष्ट हो रहा है कि युवाओं में जैवलिन थ्रो के प्रति रुझान दिखाई दे रहा है और इसे अन्य खेलों के साथ मुकाबला करने का एक नया माध्यम माना जा सकता है.
.
Tags: Local18, Meerut news, Neeraj Chopra
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 21:19 IST