उत्तर प्रदेश

कभी गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता था यह इलाका, आज यहां बच्चे बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी – Tv News India

धीरेंद्र शुक्ला/चित्रकूटः बुंदेलखंड के चित्रकूट में कभी डकैतों का साम्राज्य हुआ करता था. लेकिन अब चित्रकूट पूरी तरीके से डाकुओं से मुक्त हो चुका है. डकैतों का साम्राज्य इस तरह हावी था कि प्राथमिक विद्यालयों में छात्र जाने से कतराते थे, क्योंकि किसी बच्चे का अपरहण हो जाता था तो कभी किसी बच्चे के पिता से फिरौती मांगी जाती थी. ऐसे हालात में लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरते थे, लेकिन आज के समय चित्रकूट में प्राथमिक विद्यालय में छात्रों का हुजूम देखने के लिए मिलता है. आज इसी जिले के छात्र फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर अपने माता-पिता सहित अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. प्राथमिक विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए बच्चों की लाइन लगी रहती है.

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं छात्र

चित्रकूट के अपर प्राइमरी स्कूल खोह के छात्र आशीष, छात्रा विद्या फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते दिखाई दिए. साथ ही अपना नाम और अंग्रेज़ी में कविता भी सुनाई. सभी छात्र डिजिटल क्लास के माध्यम से पढ़ कर रहे हैं, और लगातार अंग्रेजी में फोकस छात्रों को दिया जा रहा है. स्कूल के शिक्षकों द्वारा छात्र छात्रों पर फोकस दिया जा रहा है

वहीं अपर प्राइमरी स्कूल खोह की शिक्षिका नेहा सिंह ने बताया कि आज के समय में सरकार ने काफी सुविधा प्राथमिक विद्यालयों में दे रखी हैं. हमारे प्राथमिक विद्यालय में डिजिटल के माध्यम से क्लास चलाई जाती है, साथ लाइब्रेरी कंप्यूटर कई प्रकार की सुविधा हमारे उपलब्ध है. इन्हीं के माध्यम से हम छात्रों पर अंग्रेजी में ज्यादा फोकस दे रहे हैं. इसमें काफी सुधार भी देखने के लिए मिल रहा है.

.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 16:07 IST

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button