ग्रेटर नोएडा की पंचशील सोसाइटी में समस्याओं का अंबार, बिल्डर नहीं कर रहे शिकायतों का निस्तारण – Tv News India

विजय कुमार/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई राइज सोसाइटी में एक समस्या की भरमार हो रही है, जिसके चलते सोसाइटी के निवासियों का मनोबल कमजोर हो रहा है. यह मामला खासकर पंचशील हाइनिश सोसाइटी में देखा जा रहा है, जहां सोसाइटी वासियों से मेन्टेनेंस चार्ज के नाम पर मोटे पैसे वसूलने के बाद भी उनके लिए सब कुछ सही नहीं हो रहा है.
सोसाइटी वासियों ने बिल्डर के खिलाफ सुरक्षा के मामले में गंभीर आरोप उठाए हैं कि उनकी सुरक्षा को खतरे में डालने का प्रयास किया जा रहा है. वे इसके साथ ही बता रहे हैं कि लिफ्ट की कई बार खराबी की गई है और कई बार सोसाइटी वासियों को फंसाया भी गया है. इसके अलावा टावर के प्लास्टर में भी कई जगह से गिरावट की गई है और फायर सेफ्टी के उपकरणों की कमी भी है. यहाँ तक कि सोसाइटी वासियों ने अनेक बार शिकायत की है, लेकिन अधिकारियों और पुलिस के सामने बिल्डर के खिलाफ कुछ कहने के लिए तैयार नहीं हैं.
सोसाइटी में यह एक बड़ी समस्या है कि सोसाइटी में रहने वाले लोग लिफ्ट का इस्तेमाल करते समय भी डरते हैं कि उनका लिफ्ट में फंसने का खतरा न बन जाए. खासकर पंचशील हाइनिश सोसाइटी में रहने वालों की तरफ से कोई भी सुनने वाला नहीं है, क्योंकि सोसाइटी में समस्याएं बढ़ चुकी हैं. चाहे वो लिफ्ट हो या फायर सेफ्टी के उपकरण, दिखता है कि सोसाइटी में इनका सही से इस्तेमाल नहीं हो रहा है. सोसाइटी में आग बढ़ने के कारण हादसा हो सकता है इस वजह से बिल्डर को कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन उन्होंने सोसाइटी में सुधार नहीं किया है.
सोसायटी में नहीं है फायर सेफ्टी उपकरण
सोसाइटी वासियों की यह एक मांग है कि सोसाइटी में रहते समय उन्हें उचित वसूली की जाए. सोसाइटी में निवास करने वाली वंदना ने बताया कि वह 2017 में सोसाइटी में रहने आई थी और तब से ही उन्होंने सोसाइटी में लिफ्ट और फायर सेफ्टी के उपकरणों की कमी को लेकर आवाज उठाई है. उनके अनुसार बिल्डर सिर्फ आश्वासन देने के बजाय मेन्टेनेंस के नाम पर पैसे ले रहा है और उन पैसों का सही से सोसाइटी के विकास में नहीं लगा रहा है.
लोगों की शिकायत नहीं सुन रहे बिल्डर
एक और सोसाइटी में निवास करने वाले अमरजीत सिंह ने बताया कि पंचशील बिल्डर के खिलाफ कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला है. उनके अनुसार बिल्डर की ऊंचाईयों के चलते सोसाइटी के लोग मुलभूत सुविधाओं से वंचित रह रहे हैं. बिल्डर ने मेन्टेनेंस के नाम पर पैसे वसूले हैं, लेकिन ना ही लिफ्ट ठीक तरीके से काम कर रही है और ना ही सोसाइटी में सफाई सुनिश्चित है.
.
Tags: Local18, Noida news, UP news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 21:25 IST