Noida Flat Buyers: 10 साल बाद मिला घर, फिर भी सोसाइटी में समस्याओं का अंबार, लोग हलकान – Tv News India

विजय कुमार/नोएडाः बिल्डर कंपनियों को लाखों रुपए की जमा पूंजी देने के बाद लोगों को उनका खुद का घर तो मिल गया है, लेकिन इन सोसाइटी में तमाम दिक्कतें अभी भी बरकरार हैं. इसके कारण यहां निवास करने वाले लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. एक ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में दिख रहा है, जहां पर लोगों को लंबे इंतजार के बाद उनके घर मिल गए हैं, लेकिन बिल्डर द्वारा उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.
सोसायटी में समस्याओं का अंबार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में 2010 में अपना फ्लैट बुक कराने वाले बाल वीर उपाध्याय ने बताया की बिल्डर द्वारा फ्लैट बुक करते समय उन्हें 2 से 3 साल में फ्लैट मिलने की बात कही गई थी. लेकिन करीब 10 साल के इंतजार के बाद उन्हें अपना फ्लैट मिला. रिटायरमेंट के बाद उन्हें अपना फ्लैट तो मिल गया, लेकिन समिति में मिलने वाली तमाम सुविधाएं अभी भी नहीं मिल पाई हैं. सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था, क्लब, बिजली सही तरीके से नहीं दी जा रही हैं, वहीं सोसायटी में लिफ्ट और एसटीपी प्लांट भी आए दिन खराब हो जाते हैं.
बिल्डर्स का फ्लैट मालिकों को धोखा
यहां पर रहने वाले आशीष कुलकर्णी ने बताया कि उन्होंने जब यहाँ पर फ्लैट लिया था, तो उन्हें कहा गया था कि यहाँ पर घर के साथ साथ तमाम सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन यहाँ के हालात बद से बदतर हैं. पार्किंग एरिया में पानी भरा रहता है, जिसकी वजह से लोगों को यहां पर गाड़ी करने में दिक्कत होती है. आए दिन किसी न किसी की गाड़ी खराब हो जाती है, वहीं लिफ्ट की बात करें तो लिफ्ट भी आए दिन खराब होती है, जिसकी वजह से बच्चे और बूढ़े लिफ्ट में फंस जाते हैं.
लोगों का कहना है कि यहां पर रहने वाले लोगों की समस्याओं को ना तो बिल्डर कंपनी सुनती है ना ही नोएडा प्राधिकरण. प्राधिकरण में भी कई बार शिकायत दर्ज करने के बाद सोसायटी वासियों की दिक्कत कम होने का नाम नहीं ले रही है.
.
Tags: Greater noida news, Local18, Noida news, UP news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 15:49 IST