चित्रकूट में पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर, डीएम ने दिए ये जरूरी निर्देश – Tv News India

धीरेंद्र शुक्ला/चित्रकूटः पौराणिक तीर्थ के रूप में विख्यात धर्म नगरी चित्रकूट में ऋषि मांडव्य का आश्रम है, जो कि धाम के भरतकूप क्षेत्र के घने जंगलों के बीचों बीच करीब 250 मीटर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. इस प्राचीन आश्रम में नृत्यमुद्रा में विराजमान पंचमुखी भगवान शिव की महिमा का बखान वेदों और पुराणों में भी मिलता है. इस दिव्य धाम के बारे में मान्यता है कि भगवान शिव की आराधना करने से पुनर्जन्म से मुक्ति मिलती है. अब इसका सुंदरीकरण चित्रकूट पर्यटन विभाग द्वारा कराने की पूरी तैयारी हो गई है.
चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद ने भरतकूप क्षेत्र के अंतर्गत मडफा शिव मंदिर के पर्यटन विकास को लेकर निरीक्षण किया. डीएम ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि मडफा शिव मंदिर के लिए पहले विद्युत, पानी, यात्री सेड निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजा जाए. इसके बाद और सुंदरीकरण के कार्य कराए जाएंगे.
मंदिर में जरूरी व्यवस्था पर जोर
डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम से कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो शुद्ध पेयजल हेतु पाइपलाइन गांव खोह के पूरवा तक आई है, उसको बढ़ाकर शिव मंदिर तक लगाई जाए. अपर अभियंता यूपीपीसीएल से कहा कि ऊपर मंदिर तक पेयजल की व्यवस्था के लिए नीचे बोरिंग सी डब्ल्यू आर, टैंक आदि की व्यवस्था के लिए तैयार करा लें तथा जो मुख्य सड़क से मंदिर के लिए रास्ता जाता है, उसको भी चौड़ीकरण कराया जाए तथा मंदिर के नीचे ही पार्किंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए.
.
Tags: Chitrakoot News, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 15:48 IST