छात्राओं के लिए BHU की पहल, लगाई पहली सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन – Tv News India

BHU Sanitary pads vending machine: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने गर्ल्स स्टूडेंट्स की बेसिक जरुरत का खयाल रखते हुए विश्वविद्यालय में पहली सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाई है. ये वहां पर लगाई जाने वाली पहली मशीन है. इस मशीन में सेनेट्री पैड्स हमेशा रहेंगे. स्टूडेंट्स जरुरत के वक्त आपातकालीन स्थिति में इस मशीन से पैड्स खरीद सकती हैं.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में लगाई गई सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के न्यूलेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स में लगाई गई है. मशीन छात्र कल्याण पहल के तहत लगाई गई है. ऐसी मशीन विश्वविद्यालय में पहली बार लगी है. मशीन लगाने की जानकारी बीएचयू की ओर से
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के बताई गई है.
लगाई गई सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन में दो तरह के पेड्स रखे गए हैं. जिनकी कीमत 3 और 12 रुपए तय की गई है. मशीन लगाते समय एथलेटिक्स एसोसिएशन, इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की सचिव प्रोफेसर निर्मला होरो, ‘कल्याण पहल’ की महिला समिति सदस्य और छात्राएं मौजूद रहीं. मशीन के रखरखाव की जिम्मेदारी ‘कल्याण पहल’ की डॉ. शिखा सिंह व कुछ स्टूडेंट्स को दी गई है. इस मशीन में आपातकालीन खरीद के लिए छात्राओं के लिए सैनिटरी पैड हमेशा उपलब्ध रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
IAS Ananya Das: IIT ग्रेजुएट ने पहले अटेंप्ट में पास किया UPSC एग्जाम
DU Commerce Colleges: B.com के लिए ये हैं दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप 5 कॉलेज
.
Tags: BHU
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 15:05 IST